कार्तिक शुक्ल १३ , कलियुग वर्ष ५११५
|
जमुई (बिहार) : बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने बुधवार को चरकापत्थर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जमुई पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त अभियान के तहत भेलवाघाटी जंगल से १०० किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, नौ गैस सिलेंडर, दो आईईडी तथा बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री और नक्सली वर्दी और साहित्य बरामद किए गए हैं। इस मामले में किसी भी नक्सली के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है। पुलिस अभी भी इलाके में अभियान जारी रखे हुए है। आशंका जताई जा रही है कि नक्सली यहां प्रशिक्षण शिविर चला रहे थे।
स्त्रोत : पंजाब केसरी