Menu Close

निषेध : ‘Flipkart.com’ इस ऑनलाईन विक्रय आस्थापनद्वारा भगवान श्रीकृष्ण तथा अर्जुन का अनादर

माघ शुक्ल पक्ष द्वादशी, कलियुग वर्ष ५११६

मुंबई : बेंगलुरू के ‘फ्लिपकार्ट डॉट कॉम,’ इस ऑनलाईन विक्रय आस्थापन ने उनके माऊसपैड के उत्पादन पर श्रीकृष्ण तथा अर्जुन का महाभारतकालीन छायाचित्र मुद्रित कर अनादर किया है । इस संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समिति ने इस आस्थापन को पत्र भेजकर सूचित किया तथा यह अनादर रोकने की विनती भी की ।

साथ ही इस आस्थापन के निदर्शन में यह बात स्पष्ट की कि हिन्दू देवता मुद्रित किए गए छायाचित्रवाले माऊसपैड का अनुचित प्रकार से उपयोग करने के कारण अथवा उसका उपयोग समाप्त होने के पश्चात कूडेदान में फेंकने से देवता का अनादर होता है । इससे हिन्दुओं की भावना आहत होती है । अतः यह विनती है कि इस उत्पादन पर प्रतिबंध लगाईए । किंतु आस्थापन द्वारा इस बात का कुछ भी प्रतिसाद प्राप्त नहीं हुआ है । (हिन्दुओ, हिन्दू देवता का अनादर करनेवाले ऐसे हिन्दुद्रोही आस्थापनों का बहिष्कार करें ! -संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)


हम धर्माभिमानियों से निवेदन करते है की वे इस अनादर का वैध एवं शांतता मार्गसे निषेध करे । तथा फ्लिपकार्ट के संस्थापक श्री. सचिन बन्साल एवं बिन्नी बन्साल को र्इ-मेल द्वारा यह अनादर रोकने के लिए अनुरोध करें ।
Email ID of the Founder of flipkart.com : [email protected]
Other email IDs : [email protected], [email protected], [email protected]

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *