कार्तिक शुक्ल १३ , कलियुग वर्ष ५११५
|
भाजपा के ‘इंटलैक्चुअल’ डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने राहुल को ‘बुद्घू’ बताते हुए सोनिया गांधी और अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा है।
चंडीगढ़ के सेक्टर-३० के मक्खनशाह लुबाना भवन में भाजपा की इंटलैक्चुअल कान्फ्रेंस में हिस्सा लेने आए डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ‘बुद्घू’ बताया है।
हालांकि उन्होंने राजीव गांधी को अपना मित्र बताया और कहा कि वह राहुल से तंग रहते थे।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी निशाना साधते हुए स्वामी ने कहा कि वह १९६३ से १९६८ तक लंदन में नौकरी करती रही हैं, लेकिन किसी को नहीं पता कि वे क्या नौकरी करती थीं।
जिस दिन इस बात का खुलासा हो जाएगा, उस दिन कांग्रेस को शर्मसार होना पड़ सकता है।
इससे पहले डॉ.स्वामी ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने पार्टी को विदेशों से मिल रहे फंड पर भी सवाल खड़े किए।
डॉ. स्वामी ने कहा कि अब धीरे-धीरे परिस्थितियां बदल रही हैं और देश की जनता भी बदलाव चाहती है।
स्वामी ने कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जताई है। इसी से मोदी की बढ़ती ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भी उनसे मुलाकात करेंगे।
स्त्रोत : अमर उजाला