माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११६
भोपाल – अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा व्हाइट हाउस में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की बाबा महाकाल की तस्वीर लगाएंगे। यह तस्वीर मंगलवार को रामदास अहिरवार ने ओबामा को भेंट की। अहिरवार पेशे से स्टोन कटर मिस्त्री हैं।
वे बीते दो साल से उज्जैन के रामघाट और महाकाल मंदिर के बीच सिंहस्थ के लिए जारी काम के लिए ४०० रुपए रोज पर दिहाड़ी मजदूरी कर रहे हैं। वे अमेरिकी दूतावास के न्यौते पर सपरिवार ओबामा से मिलने दिल्ली पहुंचे थे। ओबामा ने उनसे कहा, ‘मैं आपके उपहार को न सिर्फ व्हाइट हाउस में लगाऊंगा बल्कि इसके मिलने संबंधी पावती भी आपको भेजूंगा।’ओबामा से मिलने वालों में अहिरवार की पत्नी गीता, बड़ा बेटा नरेंद्र, बेटी खुशबू और छोटा बेटा विशाल शामिल था।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर
Maoist in Nepal are against Hinduism.There might be some political forces acting at the behest of China and Pakistan.
I want India as a Hindu country…….