Menu Close

पाकिस्‍तान ने भारत पर लगाया आतंकवाद का आरोप

माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११६

‘उलटा चोर कोतवाल को डांटे’ एेसी वृत्ती का पाक !

pakistan-flagइस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अपनी कारगुजारियों को नजरअंदाज कर अपने यहां आतंकवादी गतिविधियों में भारत की कथित संलिप्तता पर कड़ा रुख अपनाने और इस मामले को सख्ती से उठाने की बंदरघुड़की दी है।

‘डान’ की खबर के अनुसार सरकार के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान एक के बाद दूसरी सरकारों विशेष रूप से बलूचिस्तान तथा कबाइली क्षेत्रों में आतंकवादी घटनाक्रमों में भारत की भूमिका की ओर ध्यान आकृष्ट करता रहा है किंतु इसे नजरअंदाज किया जाता रहा है। अधिकारी ने भारत की भूमिका के बारे में किसी ठोस सूचना का खुलासा नहीं किया।

सुरक्षा अधिकारी ने अपना नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त के साथ कहा कि भारत द्वारा संरक्षित आतंकवाद हमारे लिए बड़ी चिंता का विषय है और हम चाहते हैं कि भारत इस पर ध्यान दे।

सूत्रों के अनुसार आतंकवाद को लेकर भारत के प्रतिरुख में बदलाव का संकेत नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित की प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ बातचीत के दौरान भी दिया गया। भारत तथा अमेरिका की संयुक्त विज्ञप्ति के बाद पाकिस्तान द्वारा दी गई प्रतिक्रिया में भी पाकिस्तान के रुख का संकेत दिया गया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने भी अपने वक्तव्य में बाहर से प्रायोजित आतंकवाद का उल्लेख किया और आशा व्यक्त की कि पाकिस्तान आतंकवाद के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय संघर्ष के प्रति जिस प्रकार की प्रतिबद्धता दिखा रहा है, दूसरे भी उसके साथ वही रुख अपनाएंगे।

पाकिस्तान सरकार ने हाल में भारत की संलिप्तता के बारे में अमेरिका के साथ भी सूचनाएं साझा कीं। पाकिस्तान सरकार भारत के रुख को लेकर विशेष रूप से चिंतित है।

स्त्रोत: वेब दुनिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *