माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११६
हिन्दुओ, आप के देवताओंका अनादर करनेवाले ऐसे आस्थापनोंका बहिष्कार करें !
मुंबई : जबांग डॉट कॉम, इस ऑनलाईन विक्रय करनेवाले आस्थापन ने अपनी हस्तथैलियोंपर (हैंडबैग) देवी लक्ष्मी का छायाचित्र मुद्रित किया है । इन थैलियों का किसी भी प्रकार से उपयोग किया जाता है, इसलिए उसके माध्यम से देवता का अनादर होता है ।
यह बात हिन्दू जनजागृति समिति के निदर्शन में आने के पश्चात समिति ने इस आस्थापन को पत्र भेजा । इन हस्तथैलियोंके कारण करोडों हिन्दुओंकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, इस आस्थापन को पत्र द्वारा इसका भान करवाया गया, साथ ही किसी की धार्मिक भावना आहत करने का कृत्य भारतीय दंडविधान की (आइपीसी) धारा २९५ अ के अनुसार दंडनीय अपराध है । साथ ही व्यावसायिक उत्पादनोंपर धार्मिक छायाचित्र अथवा चिह्न मुद्रित करना इंडियन ट्रेड प्रैक्टिसेज अधिनियम १९९९ के अनुसार प्रतिबंधित है, आस्थापन को यह स्पष्ट किया गया ।
अतः हिन्दू जनजागृति समिति ने आस्थापन से इस उत्पादन को बाजार में उपलब्ध न करने की मांग की; किंतु समिति के कार्यकर्ताओंने आस्थापन की ओर से किसी भी प्रकार का प्रतिसाद प्राप्त न होने की बात बताई ।
जबांग आस्थापन के विरुद्ध धर्माभिमानी हिन्दू निम्न निर्देशित
संगणकीय पते पर निषेध पंजीकृत कर रहे हैं ।
संगणकीय पता – [email protected] , [email protected]
_______________________________________________________
कृपया ये भी पढें –
Protest against denigration of Shri Lakshmi by jabong.com
_______________________________________________________
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात