माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११६
हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा साइबर सेल को त्वरित कार्यवाही करने की मांग !
इंदौर (मध्यप्रदेश) : यहां सामाजिक जालस्थल पर एक छायाचित्र रख कर उस के माध्यम से हिन्दुओंके देवी-देवताओंका अनादर किया जा रहा है । इस के माध्यम से हिन्दुओंकी धार्मिक भावनाओंको आहत करने का अश्लाघ्य प्रकरण होने के कारण हिन्दू जनजागृति समिति ने २७ जनवरी को साइबर सेल को एक निवेदर देकर इस पर त्वरित उचित कार्यवाही करने की मांग की है । सामाजिक जालस्थल पर एक छायाचित्र रखा गया है । हिन्दुओं के देवता श्री हनुमान को एक लडके के पांव पकडते हुए दर्शाया गया है तथा उस में ऐसा दर्शाया गया है कि यह लडका हनुमानजी को आशीर्वाद दे रहा है ।
इसलिए हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होने के कारण हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा यह अपकृत्य करनेवाले को त्वरित ढूंढ कर यह विडंबनात्मक छायाचित्र जालस्थल से हटाए जाने की मांग की गई है ।
समिति द्वारा दिए गए निवेदन में आगे दी हुई मांगें की गई हैं –
१. यह छायाचित्र जालस्थल पर किसने रखा ?
२. यह छायाचित्र कहां निकाला गया है तथा हिन्दुओंके आराध्य देवता हनुमान की विडंबना करनेवाला लडका कौन है ?
३. पुलिस इस लडके को त्वरित नियंत्रण में ले एवं उस पर कठोर कार्यवाही करे ।
पुलिस को यह निवेदन देते समय समिति के मध्यप्रदेश राज्य के समन्वयक श्री. योगेश वनमारे, धर्माभिमानी सर्वश्री दिलीप उपाध्याय, सेतु पटेल एवं अनिल पांडे उपस्थित थे । साइबर सेल के अधिकारियोंने हिन्दू धर्माभिमानियोंको इस विषय में अगले सप्ताह जानकारी उपलब्ध करवा कर देने का आश्वासन दिया है । (इसका अर्थ क्या सप्ताह भर ऐसी ही विडंबना होती रहेगी ? विडंबनात्मक पृष्ठ त्वरित बंद क्यों नहीं किया जाता ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात