Menu Close

पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान घोटाला : २ फरवरी के मोर्चा में सम्मिलित होने के लिए ११ लक्ष लोगों तक प्रसार

 संगठनों, मान्यवरों, देवीभक्तों द्वारा उत्तम प्रतिसाद

mohim

कोल्हापुर (महाराष्ट्र) – पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति के विरोध में श्रीमहालक्ष्मी देवस्थान भ्रष्टाचारविरोधी कृति समिति के नेतृत्व में हिन्दू एकता, आंदोलन, श्रीशिवप्रतिष्ठान, बजरंग दल, विहिंप, वारकरी संप्रदाय, हिन्दू जनजागृति समिति, सनातन संस्था तथा समस्त हिन्दू निष्ठ संगठनोें द्वारा व्यापक जनआंदोलन का आयोजन किया गया है । उसे श्री महालक्ष्मीदेवी के भक्तों द्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है । अभी तक मंडलों, संगठनों, कार्यकर्ताओं से भेंट, फलक, हस्तपत्रक, नुक्कड सभा, छोटी, बडी बैठकों, पथनाट्य सामाजिक जालस्थलोें के माध्यम से ११ लक्ष से अधिक लोगों तक विषय पहुंचाया गया है ।

Yamgarni-1मंडलोंका प्रबोधन करते हु्ए

prabodhanमहाविद्यालयीन विद्यार्थीयोंका प्रबोधन

कोल्हापुर शहर के २७५ रिक्शा चालकों ने विनाशुल्क रिक्शाओं पर फलक प्रकाशित किए ! शहर के २७५ रिक्शा चालकों ने श्रीमहालक्ष्मी देवस्थान भ्रष्टाचारविरोधी कृति समिति के कार्य को पुष्टि देकर २ फरवरी के भव्य मोरचा में सम्मिलित होनेका आश्वासन दिया है । इन सभी रिक्शा चालकों ने अपनी रिक्शा पर देवस्थान भ्रष्टाचार विरोधी प्रबोधनात्मक फलक प्रकाशित
करने की सिद्धता प्रदर्शित की है ।

साथ ही इस प्रकार भी प्रसार किया गया…

१. कणेरी मठ में भारतीय संस्कृति दर्शन समारोह में एकत्रित आए अनेक श्रद्धालुओं तथा जिज्ञासुओं को यह विषय बताया गया । वहां हस्तपत्रिकाओं का भी वितरण किया गया । छोटी-छोटी बैठकों का आयोजन कर इस भ्रष्टाचार को स्पष्ट किया गया ।

२. सर्वसाक्षी गणेश मित्र मंडल में माघी गणेश जयंती के निमित्त ५०० लोगों को तथा श्रीसिद्धिविनायक मंदिर, शाहूपुरी तथा राजारामपुरी के गणेशोत्सव मंडल, कपिलतीर्थ, उत्तरेश्वर पेठ गणेश मंडल, शुक्रवार पेठ इत्यादि स्थानों पर गणेशजन्म के समारोह के निमित्त इकट्ठे हुए ४०० श्रद्धालुओं तक यह विषय पहुंचाया गया ।

विशेषताएं !

१. हिन्दू एकता आंदोलन, बजरंग दल तथा श्रीशिवप्रतिष्ठान इन संगठनों की ओर से २५ गांवों में देवस्थान समिति के भ्रष्टाचार के विरोध में जनजागृति की गई ।

२. पृथक गांवों में धर्माभिमानी तथा जिज्ञासुओं की ४० से अधिक बैठकों का आयोजन किया गया ।

३. उंचगांव (जनपद कोल्हापुर)के पृथक २२ संगठनों द्वारा मोरचा के लिए पुष्टि प्राप्त हुई है ।

४. शहाजी विधि महाविद्यालय के प्राचार्य ने देवस्थान समिति के भ्रष्टाचार का हस्तपत्रक पढकर बताया कि यह हस्तपत्रक महाविद्यालय के सूचना फलक पर प्रकाशित करेंगे । यदि देवस्थान व्यवस्थापन समिति द्वारा इस प्रकार का भ्रष्टाचार होता है, तो इस महाविद्यालय के छात्रों एवं बार कौन्सिल के २ छात्र प्रतिनिधियों को इस विषय की पूरी जानकारी दीजिए । इन प्रतिनिधियों द्वारा निश्चित ही सहायता प्राप्त होगी । साथ ही इस मोरचा में १०० छात्रों को सम्मिलित किया जाएगा । आप जो कुछ भी बताएंगे, उसके अनुसार कृत्य करेंगे !

देवीभक्तों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद -पृथक संगठनों के प्रतिनिधि, हिन्दूनिष्ठ तथा देवी के भक्तों ने अपनी भावना इन शब्दों में व्यक्त की है कि समिति ने श्रीमहालक्ष्मी देवस्थान भ्रष्टाचारविरोधी कृति समिति द्वारा किया गया भ्रष्टाचार दूर कर हमारे मन की इच्छा ही पूरी की है, अब समिति जो कुछ बताएगी, हम उसे आनंद से करने के लिए सिद्ध हैं ।

२ फरवरी में आयोजित मोरचा के लिए पृथक संगठनों द्वारा प्राप्त पुष्टि

‘कोल्हापुर ग्रेन मर्चेंंट एसोसिएशन’ के अध्यक्ष श्री. विवेक शेटे, संचालक श्री. वैभव सावर्डेकर, ‘मेडिकल एसोसिएशन’ के सचिव तथा ‘कोल्हापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज’ के उपाध्यक्ष श्री. संजय शेटे, ‘कोल्हापुर ग्रेन कैनवासिन’ के ‘एजेंट एसोसिएशन’के अध्यक्ष श्री. अरविंद जैन, ‘कोल्हापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज’ के अध्यक्ष श्री. आनंद माने, व्यापारी मित्र संगठन के श्री. अमित कोठारी द्वारा अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हुआ । इन सभी ने २ फरवरी के दिन आयोजित मोरचा में सम्मिलित होने की सिद्धता प्रदर्शित की । मोरचा के लिए नीचे उद्धृत संगठनों ने अपनी पुष्टी प्रदर्शित की है ।

१. संदीप साळुंखे, शिवप्रेमी कला क्रीडा सांस्कृतिक मंडळ, उंचगांव
२. क्रांतियुवक मित्र मंडळ, उंचगांव
३. श्री मंगेश्वर ग्रुप, उंचगांव
४. आदर्श मित्र मंडळ, सावंत गल्ली, उंचगांव
५. जयशिवराय तालीम मंडळ, रेडेकर गल्ली,उंचगांव
६. श्री शिवछत्रपति मावळा प्रतिष्ठान
७. बालवीर तालीम मंडळ
८. हनुमानमित्र मंडळ, क्रांति चौक
९. श्री. योगेश मारुति माळी
१०. स्वराज्य युवा फाऊंडेशन (स्वराज्य ग्रुप)
११. शिव-गणेश तरुण मंडळ
१२. लोणार समाज तरुण मंडळ
१३. पंचरत्न तालीम मंडळ
१४. पंचरत्न तालीम मंडळ, जैन कदम गल्ली
१५. महेशकुमार जिनगोंडा पाटिल
१६. ब्रह्मणाथ तरुण मंडळ
१७. एल. कॉर्नर तरुण मंडळ
१८. नव विकास तरुण मंडळ
१९. बाल हनुमान तरुण मंडळ
२०. मंगेश तरुण मंडळ
२१. तरुण विकास तालीम मंडळ,
२२. मंगोबा स्पोर्ट्स, शिवसेना (शिवाजीनगर)
२३. संयुक्त रविवारपेठ गणेशोत्सव मंडळ, लक्ष्मीपुरी, कोल्हापुर
२४. वारकरी संप्रदाय
२५. श्री संप्रदाय
२६. भारत स्वाभिमान
२७. पतंजली योग समिति
२८. योग वेदांत समिति
२९. युवा भारत
३०. युवा सेना (शिवसेना)
३१. कोल्हापुर शहर (महानगर) वृत्तपत्र विक्रेता संघटना
३२. श्रीगुरुदेव भक्त मंडळ, कोल्हापुर
३३. श्री रेणुका भक्त
३४. हिंदवी स्वराज्य, शुक्रवारपेठ, कोल्हापुर.
३५. पटेल मित्र मंडळ, टिंबर मार्केट
३६. अष्टविनायक मित्र मंडळ, शनिवार पेठ, कोल्हापुर.
३७. प्रिंस क्लब गंगावेस, शिवसेना शाखा
३८. रंकाळा वेस गोल सर्कल रिक्शा मित्र मंडळ
३९. टायगर ग्रुप, उत्तरेश्वर पेठ, कोल्हापुर
४०. मस्कुती तलाव तरुण मंडळ, उत्तरेश्वर पेठ
४१. श्रीराम भक्त मंडळ, आयरेकर गल्ली, कोल्हापुर

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *