माघ शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, कलियुग वर्ष ५११६
-
भगवान श्रीकृष्ण को साइकिल चलाते तथा श्री गणेशजी को वाद्य बजाते दिखाया !
-
हिन्दुआेंको धर्मशिक्षा के अभाव के कारण कोर्इ भी भगवान को किसी भी रूप में दिखाता है, क्या अन्य धर्मियोंके श्रद्धास्थानोंके प्रति एेसा साहस करेगा तो क्या होगा यह अलग से बताने की आवश्यकता नहीं !
-
हिन्दुआें, इस प्रदर्शनी का वैध मार्गसे निषेध करें !
जयपुर : हर ओर मोटरगाडिय़ों और उसके धुंए से पॉल्यूशन बढ़ता ही जा रहा है। साइकिल से चलने और ईको फ्रैंडली संसाधन इस्तेमाल करने की बात हर ओर हो रही है। इधर सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित रीको ग्राउंड में आयोजित स्टोन मार्ट-२०१५ में कान्हा को साइकिल चलाते हुए दिखाया है । दरअसल एक कलाकार ने संगमरमर के पत्थर में यह आकृति उकेरी है ।
जयपुर के एक मूर्तिकार नवरतन प्रजापति ने संगमरमर में भगवान गणेश की प्रतिमा उकेर कर उनको राजस्थानी पगड़ी पहनाकर हाथ में सितार पकड़ा दिया है। इस प्रतिमा की कीमत १० हजार रुपए है।
स्त्रोत: दैनिक भास्कर