माघ शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, कलियुग वर्ष ५११६
हिन्दू जनजागृति समिति के निवेदन का परिणाम
पनवेल (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा महामंडल ४ दिसंबर २०१४ को एक धक्कादायी परिपत्रक निकाला गया है । इस परिपत्रक में जादूटोना विरोधी कानून से संबंधित पाठोंको अगले वर्ष के अभ्यासक्रम में समावेश करने के संदर्भ में कहा गया है ।
वारकरी संप्रदाय एवं हिन्दुनिष्ठ संगठनोंद्वारा भाजपा के पनवेल के विधायक श्री. प्रशांत ठाकुर को एक निवेदन दिया गया है, जिस में शिक्षा महामंडल का यह परिपत्रक पीछे लेकर ऐसा परिपत्रक निकालने वाले पर कार्यवाही करना संभव होने हेतु यह विषय विधिमंडल के अधिवेशन में रखने तथा इस संदर्भ में उचित कार्यवाही करने हेतु शासन को विवश करने एवं संस्कृति तथा धर्म की रक्षा के कार्य में सहयोग करने की मांग की गई है । उन्होंने इस प्रश्न को विधिमंडल में उपस्थित करने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के समन्वयक श्री. शिवाजी वटकर, कोकण पैदल यात्रा के ह.भ.प. गणेश महाराज, जैन समाज के श्री. मोतीलाल जैन एवं सनातन संस्था के डॉ. भरत बुगडे उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात