माघ पूर्णिमा, कलियुग वर्ष ५११६
हिन्दुओंको इन आपत्तियोंका सामना करना पडा….
जनवरी ११ : उत्तरप्रदेश के सोरांव परिसर में ‘वन्दे मातरम्’ कहनेवाले संघ स्वयंसेवकोंपर धर्मांधोंद्वारा आक्रमण करने की घटना घटी ।
जनवरी १२ : कोल्हापुर के विश्वविख्यात श्री महालक्ष्मी मंदिर, श्री जोतिबा देवालय के साथ कोल्हापुर, सांगली तथा सिंधुदुर्ग के ३ जनपदों के ३ सहस्र ६७ देवस्थानों पर अधिकार प्राप्त होनेवाली पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान समिति की ओर से सहस्रों करोड रुपए का भ्रष्टाचार स्पष्ट हुआ है ।
जनवरी १२ : श्रीराम सेना की पाबंदी में वृद्धि न करने के निर्णय में गोवा के भाजपा शासन ने हिन्दुविरोधी दबावगुट का शिकार होकर परिवर्तन किया ।
जनवरी १५ : हिंगोली, महाराष्ट्र में ‘वॉटस् एप’ पर प्रेषित मोहम्मद पैगंबर का अनादर हुआ है, ऐसा बताकर धर्मांधोंके गुट ने हिन्दुओंकी ८ से १० दुकानोंपर पथराव करते हुए तोडफोड की । धर्मांधोंने वाहनोंके कांच भी तोड डाले । बाजारपेठ में उपस्थित महिलाओंके साथ छेडछाड कर अनेक हिन्दुओंकी पिटाई भी की ।
जनवरी १५ : भरूच (गुजरात) के हंसोत शहर में हिन्दू-मुसलमान हिंसा में ३ लोगोंकी हत्या हुई तथा १० लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं ।
जनवरी १५ : पाचोरा, महाराष्ट्र में १४ जनवरी की रात्रि धर्मांधोंने हिंसा की थी; किंतु पुलिस द्वारा केवल प्रेक्षक की भूमिका अपनाने के कारण धर्मांधोंने पुनः दूसरे दिन भी हिंसाचार करते हुए हिन्दुओंके पांच वाहनोंको जलाया । हिन्दुओंकी दुकानों पर पथराव किया तथा साहित्य लूट लिया । इस घटना में ८ हिन्दू घायल हुए ।
जनवरी १८ : पुत्तूरु (कर्नाटक) में संपन्न विराट ‘हिन्दू हृदय संगम’ इस कार्यक्रम से वापस आते समय धर्मांधोंने हिन्दुओंपर उप्पिनंगडी पुलिस थाने की सीमा के कराय परिसर में पथराव कर वाहनोंकी भी तोडफोड की ।
जनवरी १९ : दिवा (जनपद ठाणे) गांव के शिवसेना शाखाप्रमुख तथा निर्माणकार्य व्यवसायी संदीप पाटिल (आयु ३५ वर्ष) की प्रातः गोलियोंसे तथा तलवार के वार कर हत्या कर दी गई ।
जनवरी २० : अजीतपुर बहिलवारा (सरैया, मुजफ्फरपुर) इस गांव में धर्मांधोंद्वारा एक मुसलमान युवती के हिन्दू प्रेमी की अमानवीय हत्या करने की धक्कादायक घटना घटी ।
जनवरी २१ : बलिया (उत्तरप्रदेश) के बसुधरपाह गांव के एक मंदिर से श्रीराम, लक्ष्मण तथा देवी सीता के, अनुमानत: ४ करोड रुपए की अष्टधातु की प्रतिमाएं चोरी हुर्इं ।
जनवरी २१ : वाळपई, गोवा में २०१३ के सितम्बर मास में बकरी ईद के दिन नाणुस, सत्तरी, गोवा में जानवरों की अवैध हत्या के लिए प्रतिबंध करने हेतु आए ६ गोरक्षकों एवं पुलिसकर्मियोंकी अमानवीय पिटाई की गई । गोवा पुलिस ने इन गोरक्षकोंपर ही वाळपई के प्रथम वर्ग न्यायदंडाधिकारियोंके सामने याचिका पत्र प्रस्तुत की है ।
जनवरी २२ : शिवमोग्गा (कर्नाटक) में मकरसंक्रांति निमित्त प्रकाशित फ्लेक्स फाडने का परिवाद पंजीकृत किया; इसलिए धर्मांधोंने २ हिन्दू युवकोंपर आक्रमण किया । तत्पश्चात वहां २ गुट में संघर्ष हुआ तथा २ लोग घायल हुए ।
जनवरी २२ : यह बात स्पष्ट हुई है कि महाराष्ट्र के साढेतीन शक्तिपीठोंमें से एक श्रीक्षेत्र तुळजापुर की श्री भवानीदेवी के मंदिर का वर्ष १९८९ से २००९, इन २० वर्षों का पूरे १२० किलो सुवर्ण, ४८० किलो चांदी तथा २४० करोड रुपए का लेखा (हिसाब) ही प्राप्त नहीं हो रहा है ।
जनवरी २४ : आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र की एक अल्पवयीन हिन्दू छात्रा को फिरोजाबाद के विवाहित धर्मांध ने राहुल नामक नकली नाम बताकर प्रेम के जाल में फंसाया । तदुपरांत उसका अपहरण कर अपने सहकारियों के साथ उस पर सामूहिक बलात्कार किया ।
जनवरी २७ : शासन द्वारा प्रतिबंधित साम्यवादी (माओवादी) आतंकवादी संगठन ने आंध्रप्रदेश के मदुगुला तहसील के गुररामविधि गांव में विद्यमान सिम्हचलम् के आश्रम को जलाया । इस आग में आश्रम के संजीव राव की मृत्यु हो गई ।
जनवरी २७ : श्रीराम सेना के अध्यक्ष श्री. प्रमोद मुतालिक ने पाबंदी में शिथिलता लाकर धार्मिक कार्य हेतु गोवा के मंदिर तथा आश्रमोंसे भेंट करने हेतु फरवरी मास में केवल १० दिनों के लिए गोवा में आने की अनुमति मांगी थी; किंतु उत्तर गोवा जनपदाधिकारियोंने उसे अस्वीकार किया ।
जनवरी २७ : गाववाडी, हणजुण, गोवा की श्री भूमि के देवस्थान में रात्रि ४ से ५ चोरों के गुट ने डाका डाला । चोरोंने श्री भूमि के देवस्थान के मुख्य मंदिर की, साथ ही मुख्य मंदिर के पास होनेवाले अन्य छोटे मंदिरोंकी अर्पण पेटियां तोडकर उस में से धन एवं १० लक्ष रुपए चोरी किए ।
जनवरी ३० : इमरान मोहम्मद रफिक शेख नामक धर्मांध ने स्वयं विवाहित तथा २ बच्चोंका पिता होते हुए भी देवेंद्र नाम धारण कर एक धनिक हिन्दू युवती के साथ विवाह किया । तदुपरांत व्यवसाय हेतु युवती के लक्षावधि रुपए के अलंकार तथा १ करोड रुपए का धन गबन/चोरी कर भाग रहा था ।
जनवरी ३० : गणतंत्रदिवस के अवसर पर पुणे के शिवाजीनगर जनपद न्यायालय, साथ ही कौटुंबिक न्यायालय में आयोजित सत्यनारायण की पूजा कुछ अधिवक्ताओंके आपत्ति अर्ज के कारण निरस्त कर दी गई ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
great work carry on all Hindus