फाल्गुत कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, कलियुग वर्ष ५११६
बहादुरगढ़ – मोदी सरकार को विस्थापित कश्मीरी पंडितों की पीडा को दूर करते हुए उनकी जान-माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए फिर से घाटी में बसाने का कार्य करना चाहिए । इसी के साथ कश्मीर से धारा ३७० हटाने की कार्यवाही आरंभ कर देनी चाहिए। हरियाणा हिन्दू महासभा द्वारा १५ फरवरी को हिसार में मनाया जाने वाला हिन्दू जागरण दिवस ऐतिहासिक होगा।
इस सम्मेलन से हिन्दू महासभा देश के हिन्दू समाज को एक नया संदेश देगी। इस सम्मेलन में लव जेहाद के विरूद्ध हिन्दूमहासभा देशव्यापी आंदोलन का श्रीगणेश करेगी। यह घोषणा हरियाणा हिन्दू महासभा अभियान समिति संयोजक मंडन मिश्र ने औद्योगिक क्षेत्र में राममंदिर निर्माण हेतू हस्ताक्षर अभियान के तहत संबोधित करते हुए की ।
उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में भारत सरकार द्वारा अब तक राममंदिर निर्माण के लिए ठोस कदम न उठाये जाने, कश्मीरियों पंडित की दुर्दशा को रेाकने में असफल रहने ,धारा ३७० हटाने ,समान नागरिक संहिता,मुस्लिमों में भी एक शादी और दो बच्चे अनिवार्य करने जैसे विषयों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
सम्मेलन में हिन्दू महासभा के तदर्थ राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य रमेश मिश्र ,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बाबा नन्द किशोर मिश्रा,राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य मदन सिंह,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश आर्य ,दिल्ली हिन्दू महासभा प्रधान अजय गौतम,राजस्थान हिन्दू महासभा प्रधान पवन सुरोलियाँ,राष्टीय नेता वीर नामनाथ लूथरा आदि अनेकों नेता भाग लेगे सम्मेलन की सफलता के लिए प्रदेश हिन्दू महासभा प्रधान स्वामी कृपाविश्वास , प्रदेश अभियान समिति संयोजक मंडन मिश्र और महामंत्री मदन गुर्जर जिले के विभिन्न गांवों का दौरा करेगे।
प्रदेश युवा संगठन मंत्री मुकेश गुप्ता ने कहा कि इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाना चाहिए। यह सम्मेलन देश के हिन्दू समाज को जागरूक करने का कार्य करेगा। जिला प्रधान जोगेन्द्र गुर्जर ने कहा कि जिले में हिन्दू महासभा की सदस्यता अभियान तेजी से चल रहा है। सभी गांवों में हिन्दू महासभा के सदस्य बनाए जा रहे है।
इस अवसर पर जसबीर कौशिक,अशोक यादव,दिलबाग ,जयनारायण मुदगिल ,विकास वशिष्ठ आदि उपस्थित थे।
स्तोत्र : नवसंचार समाचार