Menu Close

उत्तरप्रदेश : बुलंदशहर में फेंके गए ‘जिहाद जिंदाबाद, हिन्दुस्थान मुर्दाबाद’ लिखे पर्चे

फाल्गुन कृष्ण पक्ष तृतीया, कलियुग वर्ष ५११६

  • हिन्दुआेंके सामूहिक कत्ल की धमकियां

  • हिन्दुआेंंके घर के सामने फेंके गए जिहादी पर्चे

बुलंदशहर : उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में मंगलवार को होने वाले मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के दौरे से पहले तनाव फैल गया है। नरसैना थाना क्षेत्र के ऊंचागांव में हिंदुओं के घरों में धमकी भरे पत्र फेंके गए हैं। पत्र में जिहाद और पाकिस्‍तान का गुणगान किया गया है, जबकि भारत का विरोध किया गया है। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। एसपी सिटी ने पुलिस को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

jih_up

दो दर्जन हिंदुओं के घरों में फेंके गए धमकी भरे पर्चे

jihadiनरसैना थानाक्षेत्र के ऊंचागांव में हिंदुओं के २० से २५ घरों में रविवार देर रात धमकी भरे पर्चे फेंके गए। ग्रामीणों के अनुसार, कुछ लोग देर रात सड़कों पर उतर कर पाकिस्तान जिंदाबाद, जिहाद जिंदाबाद और हिंदुस्तान मुदार्बाद का नारा लगा रहे थे। इन लोगों ने सामूहिक कत्ल की धमकियां भी दी। जो पर्चा घरों में फेंका गया उसमें असमाजिक तत्वों ने अपने आपको औरंगजेब का वंशज बताया है। पत्र में खुद को जिहादी व औरंगजेब का वंशज बताते हुए हिंदुओं को गांव खाली न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।

एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि पर्चे फेंकने वालों की तलाश की जा रही है। शीघ्र उन्हें गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

स्त्रोत: दैनिक भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *