Menu Close

जादूटोनाविरोधी कानून निरस्त होनेतक उसका विरोध करेंगे ! हिंदूनिष्ठोंद्वारा जालनाके धरना आंदोलन

मार्गशीर्ष कृष्ण ३ , कलियुग वर्ष ५११५

 

धरना आंदोलनमें सम्मिलित धर्मप्रेमी

धरना आंदोलनमें सम्मिलित धर्मप्रेमी

 

जालना : यहांके गांधीचमनमें हिंदू जनजागृति समितिद्वारा धरना आंदोलन आयोजित किया गया । इस आंदोलनमें बोलते समय अखिल भारतीय वैष्णव वारकरी संप्रदायके अध्यक्षने चेतावनी देते हुए कहा कि जादूटोनाविरोधी कानून हिंदू धर्म एवं वारकरी संप्रदायके मूलतत्त्वोंपर ही आघात करनेवाला है । इसलिए यह कानून निरस्त होनेतक हम आंदोलन करेंगे । श्रद्धा एवं अंधश्रद्धा सिद्ध करना संतोंका कार्य है तथा अंधश्रद्धाकी उचित व्याख्या किए बिना बनाया गया कानून निरस्त होने हेतु हम प्रयास करेंगे, महानुभव पंथके पू. आकाश महाराज कोटीबाबाने ऐसे उद्गार व्यक्त किए ।

भगवती पुरोहित संघके श्री. विनायक महाराज फुलंब्रीकरने कहा कि हिंदुओंके पोथी-पुरानोमें अनेक चमत्कार लिखे गए हैं । इस कानूनमें चमत्कारोंका विरोध किया गया है । यह उचित नहीं है । कानून निरस्त होने हेतु सभीको प्रयास करना चाहिए ।

आंदोलनके लिए महानुभव पंथके पू. आकाश महाराज कोटीबाबा मार्गदर्शकोंके साथ भगवती पुरोहित संघ जालनाके श्री. मुकुंद गोंदिकर, श्री. संतोष तलणीकर, अनिरुद्ध बापू संप्रदायके श्री. यशवंत बदनापुरकर, योग वेदांत समितिके श्री. काटकरके साथ ७५ हिंदूनिष्ठ उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *