Menu Close

हिंदुहितका आश्वासन देकर सत्तामें आए व्यक्तियोंका कारोबार हिंदुविरोधी ! – नवलकिशोर शर्मा

मार्गशीर्ष कृष्ण ३ , कलियुग वर्ष ५११५ 

धार (मध्यप्रदेश)में प्रखर हिंदुत्ववादी  नवलकिशोर शर्मा की सभामें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्षकी  सभाकी अपेक्षा तीन गुना अधिक भीड


बाएंसे श्री. नवलकिशोर शर्मा, पंचपिठाधीश्विर आचार्य धर्मेंद्र महाराज तथा  पू. संतोषगिरी महाराज उपाख्य बाल मुरारी बापूजी

धार (मध्यप्रदेश) : मध्यप्रदेशमें हिंदुहितका आश्वासन देनेसे हिंदुओंने भाजपाको सत्ताका अवसर दिया; किंतु १० वर्ष पूर्वसे भाजपाने हिंदुविरोधी कारोबार किया है । क्या हिंदुओंने उन्हें इसी हेतु चुनकर दिया था ? हिंदुत्वकी अपेक्षा  विकासके सूत्रपर चुनाव लडनेकी इच्छा रखनेवाले बताए कि, क्या हिंदुत्व विकासमें बाधा लाता है ?,  मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावमें धार मतदाता क्षेत्रसे निर्दलीय उम्मिदवारके स्थानपर चुनाव लडनेवाले प्रखर हिंदुत्ववादी श्री. नवलकिशोर शर्मा ने १६ नवंबरको  राजवाडा चौक स्थित सभामें ऐसे प्रश्न किए ।

सभाको जनताका उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ । इस अवसरपर व्यासपीठपर पंचपिठाधीश्वर आचार्य धर्मेंद्र महाराज तथा पू. संतोषगिरी महाराज उपाख्य बाल मुरारी बापूजी उपस्थित थे । यहां भाजपा उम्मिदवार हेतु आयोजित प्रचारसभामें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह उपस्थित थे। उस सभाकी अपेक्षा श्री. शर्मा की सभामें तीन गुना अधिक भीड थी ।

सभामें कुछ मुसलमान अंततक उपस्थित थे, तथा महिलाएं  भी बडी संख्यामें उपस्थित थीं । इस अवसरपर श्री. शर्मा ने झोली फैलाकर धन अर्पण करनेका आवाहन किया । उसे तत्काल प्रतिसाद देकर अनेक लोगोंने व्यासपीठपर आकर धन अर्पण किया एक धर्मप्रेमीने उसकी चार-पहिए तथा दो-पहिए  गाडी प्रसार हेतु देना घोषित किया ।

विरोध करनेका पुलिसका प्रयास

क्या प्रसारसभा हेतु अनुमति प्राप्त हुई है, यह जांचने हेतु पुलिसने अनुमतिकी छायांकित प्रत मांगी । वह ठीकसे न पढकर इस सभा हेतु एक ही ध्वनीक्षेपक लगानेकी अनुमति होनेकी बात उन्होंने बताई । उसपर उन्हें प्रत ठीकसे पढकर सुनानेपर तथा दिखानेपर  उसमें  ८ ध्वनीक्षेपकोंकी अनुमति होनेकी बात सामने आई ।

क्षणचित्र

धार मतदाता क्षेत्रमें श्री. नवलकिशोर शर्मा ही उचित उम्मिदवार हैं, ऐसी प्रतिक्रिया कुछ पुलिसने व्यक्त की ।

स्त्रोत्न : दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *