मार्गशीर्ष कृष्ण ४, कलियुग वर्ष ५११५
क्या सचिनके नामसे गिरिजाघर अथवा मस्जिद निर्माण करनेकी घोषणा कभी होगी ? अन्य धर्मीय अपने श्रद्धास्थानोंका महत्त्व जानते हैं अत: वे ऐसा कृत्य कभी भी नहीं करते; किंतु हिंदुओंमें धर्मशिक्षा तथा धर्माभिमान न होनेके कारण सस्ती लोकप्रियता हेतु वे ऐसे कृत्य करते हैं !
नई देहली – बिहार, कैमूर जिला स्थित अतरवालिया गांवके भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारीने सचिन तेंदुलकरका भव्य मंदिर स्थापित करनेकी घोषणा की है । छे सहस्र वर्गफीट स्थानपर लगभग ७० लाख रुपए खर्च कर स्थापित किए जानेवाले मंदिरके गर्भागारमें सचिन, तथा गर्भागारके बाहर भारतीय संघका कर्णधार महेंद्रसिंह धोनी तथा युवराजसिंहकी मूर्ति होगी । सचिनकी मूर्ति पांच फीट तीन इंच तथा पूरे संगमरमरकी होगी । अगले चार-पाच माहमें मंदिरका निर्माणकार्य पूर्ण किया जाएगा । सचिनके प्रति मेरे मनमें भगवानसमान श्रद्धासे मैं यह मंदिर स्थापित कर रहा हूं । (मानवकी तुलना भगवानके साथ करनेवाले हिंदू, हिंदू कहलानेकी योग्यताके नहीं हैं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) इस मंदिरसे नवोदित खिलाडियोंको प्रेरणा प्राप्त होगी, ऐसा तिवारीने बताया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात