Menu Close

उत्तरप्रदेश : फेसबुक पर देवी-देवताओं के अश्लील पोस्ट से बवाल

फाल्गुन कृष्णपक्ष तृतीया, कलियुग वर्ष ५११६

मेरठ में जिहादी धार्मिक भावनाएं भड़काकर जिले का सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं। धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त करने और इमाम से मारपीट के बाद अब फेसबुक पर देवी की आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड करने से तनाव उत्पन्न हो गया है। बुधवार को इसे लेकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने में हंगामा किया। एसपी सिटी ने पांच दिन में इसका खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

जिहादी तत्व फेसबुक पर लगातार तीन दिन से देवी की आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड कर रहे हैं। इस पर हिंदू संगठन और बजरंग दल का गुस्सा फूट पड़ा। दोनों संगठनों ने थाने पर धरना देकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। यहां करीब तीन घंटे तक हंगामा चला।

सीओ सिविल लाइन वंदना मिश्रा और सीओ एलआईयू पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने आरोपी अब्दुल हसन के खिलाफ तत्काल केस दर्ज करने की मांग की। फेसबुक पर जिस आईडी से फोटो अपलोड किया गया है, वह अब्दुल हसन नाम के किसी शख्स की है। हंगामे की सूचना पर एसपी सिटी ओमप्रकाश भी पुलिस टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने पांच दिन में आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

थाने में हनुमान चालीसा पाठ

हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने थाने में ही धरना देकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक समुदाय के युवक ने देवी का आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। हालात बेकाबू होने पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स के अलावा पीएसी भी बुलाई गई।

बवाल न करा दें जिहादी तत्व !

हाल ही इंचौली क्षेत्र के मामेपुर और सिखैड़ा गांव में जिहादीयोंने धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त कर सांप्रदायिक तनाव फैला दिया था। इसके बाद मंगलवार को अब आपत्तिजनक तस्वीर का मामला। इससे ऐसा लग रहा है कि शरारती तत्व शहर के अमन-चैन में खलल डालने की साजिश रच रहे हैं।

एसपी सिटी ओमप्रकाश ने बताया कि देवी की आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड करने के मामले की जांच साइबर क्राइम टीम को सौंपी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

स्त्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *