मार्गशीर्ष कृष्ण ६, कलियुग वर्ष ५११५
शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराजजीके चरणस्पर्शसे पुण्यनगरी होगी पावन !
|
पुणे(महाराष्ट्र) : हिंदू जनजागृति समितिके प्रवक्ता श्री. सुनील घनवटने २२ नवंबरको आयोजित पत्रकार परिषदमें यह जानकारी दी कि यहां २७ नवंबरको निद्रिस्त हिंदुओंको पुनर्जागृत करने हेतु तथा ‘हिंदू राष्ट्र’ स्थापित करनेकी दिशामें अग्रेसर होनेवाले साधकोंका मार्गदर्शन करने हेतु गोवर्धनमठ, पुरी पीठके शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वतीजी महाराजकी, विशाल धर्मसभा होगी । यह सभा हिंदू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्थाके संयुक्त तत्वावधानमें सहकारनगरके तुलसीबागवाले कालोनी मैदानमें संध्या समय ५.४५ से रात्रि ८.३० की कालावधिमें आयोजित की गई है । श्री. घनवटने कहा कि 'शंकराचार्य प्रथम बार ही पुणे आ रहे हैं । सभी पुणेवासी इस अवसरका लाभ उठाएं । साथ ही सभाके नियोजनमें प्रत्येक व्यक्ति अपनी सुविधाके अनुसार सम्मिलित होकर इस अवसरका लाभ उठाए ।
इस अवसरपर पत्रकार परिषदके लिए हिंदू जनजागृति समितिके श्री. गजानन केसकर, सनातन संस्थाके श्री. चंद्रशेखर तांदळे, वीररत्न बाजीप्रभु देशपांडे प्रतिष्ठानके श्री. कौस्तुभ देशपांडे, पतित पावन संगठनके सर्वश्री धनंजय क्षीरसागर तथा विजय गावडे, तथा सामाजिक कार्यकर्ता श्री. प्रदीप जोगाईकर उपस्थित थे । सभाके आयोजनमें विविध संप्रदाय, आध्यात्मिक संस्था तथा हिंदूनिष्ठ संगठन सम्मिलित होकर घरघर संपर्क, बैठक, भित्तिपत्रक, हस्तपत्रक तथा प्रसिद्धिमाध्यमोंके माध्यमसे प्रसार कर रहे हैं । सनातन संस्थाके ५०० से अधिक साधक पुणे नगर एवं पिंपरी-चिंचवड नगरमें घरघर जाकर सभाका निमंत्रण दे रहे हैं ।
आयोजकोंद्वारा आवाहन किया गया है कि शंकराचार्यजीके इस कार्यक्रमके लिए जो यथाशक्ति योगदान देना चाहते हैं, वे ८९८३३३५५१७ क्रमांकपर संपर्क करें ।
क्षणिकाएं :
१. पत्रकार परिषदमें २० से अधिक समाचारपत्रोंके प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
२. श्री प्रकाश पांडे, युनाईटेड न्यूज ऑफ इंडियाके प्रमुख संपादकने बातया कि उन्होंने संगणकीय पत्रद्वारा देशके १ सहस्रसे अधिक पत्रकारोंको सभाका निमंत्रण भेजा ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात