Menu Close

स्वतंत्रता के लिए गांधी ने नहीं सावरकर और भगत सिंह ने दी कुर्बानी : साध्वी प्राची

फाल्गुन कृष्ण पक्ष अष्टमी, कलियुग वर्ष ५११६

sadvi pradnya

अलीगढ़ : विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने कहा है कि आजादी मिलने के बाद हिंदू धर्म छोड़ने वाले १५ करोड़ लोगों की घर वापसी पूरी होने तक धर्मांतरण का कार्यक्रम चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद इतनी ही संख्या में हिंदुओं का धर्मातरण कराया गया। प्राची अलीगढ़ में विहिप के सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं। इस सम्मेलन में अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने की भी बात कही गयी।

प्राची ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की भी कड़ी आलोचना की और कहा कि गांधी को राष्ट्रपिता का दर्जा नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि आजादी हासिल करने के लिए सच्ची कुर्बानी तो दूसरे लोगों ने दी थी। उन्होंने कहा कि आजादी का श्रेय दूसरे लोगों को देना गलत है। साध्वी प्राची के अनुसार, इसका श्रेय वीर सावरकर और भगत सिंह को दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद हिंदुओं की आबादी को बढ़ाने के लिए शुरू किया गया अपना आंदोलन जारी रखेगा, क्योंकि अन्य धर्मावलंबियों की तुलना में हिंदुओं की आबादी बढ़ने की दर में गिरावट आयी है। उन्होंने स्वयं व भाजपा सांसद साक्षी महाराज को धमकियां मिलने की भी बात कही, लेकिन उन्होंने कहा कि हम इससे भयभीत नहीं हैं और हिंदू समुदाय के अधिकार के लिए काम करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि ऐसी ही धमकियों के कारण प्रधानमंत्री की सुरक्षा बढ़ायी जा रही है। सम्मेलन में सांसद सतीश गौतम तथा महापौर शकुंतला भारती भी मौजूद थे।

स्त्रोत: प्रभात खबर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *