Menu Close

विदेशी प्रतिष्ठानोंद्वारा हलदीके पश्चात अब होली त्यौहारका भी ट्रेड मार्क लेनेका प्रयास !

मार्गशीर्ष कृष्ण ८ , कलियुग वर्ष ५११५ 

हिंदुओ, आपके पारंपरिक त्यौहारोंपर अधिकार जमानेका प्रयास करनेवाले व्यक्तियोंका विरोध करें !


लंदन : हिंदुओंका रंगोत्सव ‘होली’ त्यौहारका व्यावसायीकरण कर उसका ट्रेड मार्क (उत्पादकका अधिकार दर्शानेवाला व्यापारचिह्न) प्राप्त करने हेतु युरोपीय प्रतिष्ठानोमें स्पर्धा आरंभ हो गई है । इस बातके लिए पूरे विश्वके हिंदुओद्वारा निषेध व्यक्त किया गया है । (निरपेक्ष भारतके राजनेताओंके कारण भारतके त्यौहारोंपर विदेशी प्रतिष्ठान अधिकार प्राप्त करनेका प्रयास कर रहे हैं । इस पद्धतिके कारण हिंदू सभी त्यौहार एवं पारंपरिक कृत्योंके अधिकार गंवा देंगे । ऐसा होनेसे पूर्व ही हिंदू राष्ट्र एवं धर्मप्रेमियोंको सत्तामें लाना होगा ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

अमेरिकाके हिंदू धार्मिक नेता श्री. राजन जेदने उपर्युक्त प्रकरणके विषयमें दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ‘होली’ हिंदुओंका प्राचीन कालसे पारंपरिक त्यौहार है । इस त्यौहारको मनाने हेतु किसी व्यक्ति अथवा समूहको प्रतिबंध नहीं है; परंतु इस त्यौहारका व्यावसायीकरण कर उसका ट्रेड र्मार्क प्राप्त करना हिंदुओंकी धार्मिक भावनाओंको दुखाने समान है । श्री. जेदने ट्रेड र्मार्क देनेवाले कार्यालयोंको पत्र भेजकर ट्रेड र्मार्क न देनेहेतु प्रार्थना भी की है ।  (श्री. राजन जेद जिस लगनसे पूरे विश्वमें हिंदू धर्मपर होनेवाले आघातोंके विरुद्ध तथा आध्यात्मिक स्तरपर हिंदू धर्मका प्रसार करनेका कार्य करते हैं, वैसा कार्य तथाकथित बलवान हिंदूनिष्ठ संगठनोंको पिछले कुछ दशकोंमें करना असंभव रहा है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *