Menu Close

आंध्रप्रदेश : श्री लक्ष्मी नरसिंहस्वामी देवस्थान के कार्यक्रम की प्रवेशपत्रिका पर येशु ईसाई का छायाचित्र

फाल्गुन कृष्ण पक्ष दशमी, कलियुग वर्ष ५११६

हिन्दुओ, ईसाईयों का यह षडयंत्र पहचानें तथा घरवापसी का विरोध करनेवाले ईसाईयों को फटकारें !

missionaryअमलापुरम् (आंध्रप्रदेश) : पूर्व गोदावरी जनपद में अंतर्वेदी के श्री लक्ष्मी नरसिंहस्वामी देवस्थान के ‘कल्याण महोत्सव,’ इस कार्यक्रम के लिए मुद्रित प्रवेशपत्रिका के माध्यम से ईसाई धर्म का प्रसार किया गया । इसका विरोध करने हेतु बजरंग दल तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तीव्र निषेध व्यक्त कर निदर्शन किया तथा उत्तरदायी अधिकारियों पर कडी कार्रवाई करने की मांग की, साथ ही पुलिस के पास परिवाद भी प्रविष्ट किया गया । इस संदर्भ में संबंधित मंदिर के पदाधिकारी तथा प्रवेशपत्र प्रकाशित करनेवाले प्रकाशक के स्वामी को ‘कारण प्रदान करें विज्ञापन’ प्रविष्ट किया गया है ।

२९ जनवरी के दिन रात्रि यहां के श्री लक्ष्मी नरसिंहस्वामी देवस्थान में ‘लक्ष्मी नरसिंहस्वामी कल्याण महोत्सव’ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । इस कार्यक्रम हेतु अति महत्त्वपूर्ण व्यक्तिओं के लिए ‘वीआइपी’ प्रवेशपत्रिकाएं मुद्रित की गई थीं । ये प्रवेशपत्रिकाएं श्रद्धालुओं को प्राप्त होने के पश्चात उन्होंने देखा कि इस प्रवेशपत्रिका के मलपृष्ठ पर (पिछली ओर) येशु ईसाई का छायाचित्र मुद्रित किया गया है । (धूर्त ईसाई ! इन ईसाईयों को हिन्दुओं के ही कार्यक्रम पत्रिका पर येशु ईसाई का छायाचित्र मुद्रित करने का दुस्साहस कैसे होता है ? राजनेताओं द्वारा की गई अल्पंसख्यकों की चापलूसी के ही ये परिणाम हैं । – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

इस घटना का तीव्र निषेध किया गया । अतः तनाव उत्पन्न हुआ । (हिन्दुओं के ही देश में हिन्दू असुरक्षित हैं । केंद्र में मोदी शासन होते हुए यह बात अपेक्षित नहीं है । – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

स्त्रोत: दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *