Menu Close

कुंभमेला हिंदुओंकी श्रद्धाका केंद्र है, अत: उसे महत्त्व देना आवश्यक ! – शंकराचार्य

मार्गशीर्ष कृष्ण ९ , कलियुग वर्ष ५११५

पुणेमें जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराजजीकी वार्ताकार परिषदको वार्ताकारोंका उत्स्फूर्त प्रतिसाद !

वार्ताकारोंको संबोधित करते हुए श्रीमत् जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंदसरस्वती महाराज

वार्ताकारोंको संबोधित करते हुए श्रीमत् जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंदसरस्वती महाराज

 वार्ताकार परिषदमें बडी संख्यामें उपस्थित विविध दैनिक एवं वृत्तवाहिनियोंके प्रतिनिधि

वार्ताकार परिषदमें बडी संख्यामें उपस्थित विविध दैनिक एवं वृत्तवाहिनियोंके प्रतिनिधि

पुणे (वार्ता.) – परंपरागत विविध स्थानोंपर आयोजित कुंभमेलोंका अनन्यसाधारण महत्त्व है । प्रयाग के कुंभमेलेमें कुल ३ कोटि भक्तोंने स्नान किया । कुंभमेला हिंदुओंकी श्रद्धाका केंद्र है । एक ही समय ३ कोटि श्रद्धालु स्नान करते हैं, यह देखकर अमेरिका भी आश्चर्य करती है । लोकशाहीमें अध्यात्मका कोई स्थान नहीं । अत: कुंभमेलेका विरोध किया जाता है । प्रशासन भले ही कुंभमेले हेतु कोट्यवधि रुपये सम्मत करे, किंतु प्रशासन उसका सदुपयोग करे । कुंभमेलेमें दुर्घटना न हो, इस हेतु सुरक्षाकी पर्यायी व्यवस्था करनी चाहिए । संपूर्ण विश्वमें कुंभमेले जैसा महोत्सव कहीं भी नहीं मनाया जाता । अत: कुंभमेलेको अधिकाधिक महत्त्व देना  आवश्यक है, पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ, पुरी पीठाधीश्वर, श्रीमत् जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज जी ने यहां ऐसा प्रतिपादन किया ।
यहांके विणकर सभागृहमें हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे २६ नवंबरको दोपहर १२ से २ की कालावधिमें आयोजित वार्ताकार परिषदमें जगद्गुरु शंकराचार्य जी ने वार्ताकारोंको संबोधित किया । इस अवसरपर विविध वृत्तवाहिनियां तथा वृत्तपत्रोंके २६ वार्ताकार उपस्थित थे । शंकराचार्यजीके साथ उनके निजी सचिव स्वामी निर्विकल्पानंद सरस्वती, तथा पीठ परिषदके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य जम्मन शास्त्री उपस्थित थे ।
जगद्गुरु शंकराचार्य जी ने कहा, …

१. धार्मिकताके नामपर सर्वत्र दंगे होते हैं, राजनैतिक दलोंद्वारा ऐसा अपप्रचार किया जाता है । प्रत्येक दंगेको राजनैतिक छटा प्राप्त होती है । धर्मके नामपर दंगे नहीं होते । राजनैतिक दंगे कराकर समाजमें विद्वेष फैलनेका काम राजनैतिक पक्ष करते हैं । उससे उन्हें राजनैतिक लाभ होता है । अत: स्वयंके राजनैतिक स्वार्थ हेतु पवित्र कुंभमेला आदि महोत्सवोंमें हिंसा कर राजनैतिक स्वार्थ सिद्ध किया जाता है । राजनैतिक पक्षोंका ऐसा करना अनुचित है ।

२. गुजरातके मुख्यमंत्री श्री. नरेंद्र मोदीको प्रधानमंत्रीपद देनेके विषयमें पूछे गए प्रश्नका उत्तर देते हुए उन्होंने कहा, मैं किसी भी राजनैतिक पक्षसे नहीं हूं । सुसंस्कृत, सुशिक्षित, सुरक्षित, समृद्ध, सेवापरायण, स्वस्थ (समाधानकारक) समाजरचना स्थापित करनी चाहिए तथा सत्ता, लोभ, दिशाहीनता जैसे राजनैतिक बंधन नहीं होने चाहिए ।

३. अंधश्रद्धा निर्मूलन अधिनियमके विषयमें पूछे गए प्रश्नोंके उत्तर देते हुए उन्होंने कहा, क्या राज्यके मुख्यमंत्री स्वयंको आध्यात्मिक गुरु मानने लगे हैं ? जिस विषयका हमें ज्ञान नहीं, उस संदर्भमें वे अधिनियम बना रहे हैं । हिंदू धर्म तथा संस्कृति धार्मिक, व्यावहारिक तथा वैज्ञानिक स्तरोंपर परिपूर्ण है । उसके अनुसार चलनेवाली कोट्यवधि परंपराएं एवं व्यवहार अंधश्रद्धा कैसे हो सकती हैं ? धर्माचार्य तथा अध्यात्मसे जानकार व्यक्तिका मत सोचे बिना यह अधिनियम पारित न करें ।

४. २६ नवंबरको मुंबईपर हुए आतंकवादी आक्रमणको ५ वर्ष पूर्ण होनेके अवसरपर उन्होंने कहा, सर्र्वप्रथम आतंकवाद फैलानेवाले राष्ट्रको पहचानकर उस विषयमें देशके प्रधानमंत्रीद्वारा विषयमें ठोस भूमिका अपनानी आवश्यक है । दिशाहीन राजनीति तथा शासनकर्ताओंके कारण आज देशमें आतंकवाद फैला है ।

श्रीमत् शंकराचार्यजी द्वारा दिए गए वक्तव्य …

१. कांग्रेस तथा भाजपा प्रशासनने अबतक अपने निजी स्वार्थ हेतु राममंदिर निर्माण करनेका आश्वासन दिया है; किंतु राम मंदिर स्थापित नहीं किया । इस प्रश्नपर वे सदैव राजनीति करते आए हैं ।
२. इन दोनों पक्षोको राममंदिर निर्माण करनेकी मानसिकता एवं मनोबल नहीं। इसलिए अभीतक राममंदिर स्थापित नहीं हुआ ।
३. राजनैतिक पक्षोंकी स्वच्छता नहीं हुई अत: सर्वांर्ग स्वच्छता करने हेतु राज्यक्रांतिकी आवश्यकता है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *