Menu Close

जादूटोनाविरोधी विधेयकका विरोध करने हेतु बेलगांवमें हिंदू संगठनोंकी ओरसे मोर्चा !

मार्गशीर्ष कृष्ण १० , कलियुग वर्ष ५११५

बेलगांव : २४ नवंबर से ५ दिसंबर २०१३ की कालावधिमें कर्नाटक राज्य प्रशासकीय अधिवेशनमें प्रस्तावित होनेवाला जादूटोनाविरोधी विधेयक निरस्त होने हेतु २३ नवंबरको यहांके सारे हिंदू संगठनोंने विशाल मोर्चा आयोजित कर जिलाधिकारीके माध्यमसे कर्नाटक राज्यके मुख्यमंत्रीको आवेदन दिया । इसमें बेलगांव तहसील वारकरी महासंघ, श्रीराम सेना, हिंदू राष्ट्र सेना, श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान, योग वेदांत सेवा समिति, कर्तव्य महिला मंडल, हिंदू जनजागृति समिति तथा सनातन संस्थाका सहभाग था ।

प्रात: १०.३० बजे रानी चन्नम्मा चौक स्थित श्री गणेश मंदिरमें भजन तथा आरती कर मोर्चाका आरंभ किया गया । १०० से अधिक वारकरी झांझ एवं मंजीरेसमेत अभंग गा रहे थे, जिससे वातावरण चैतन्यमय होगया था । जिलाधिकारी कार्यालयतक मोर्चा आयोजित किया गया । चन्नम्मा चौकपर उपस्थित व्यक्तियोंने यातायात रोककर १५ से २० मिनटतक तीव्र विरोध दर्शाया ।

सारे संगठनोंके हिंदुत्ववादियोंसे हिंदू जनजागृति समितिके श्री. गिरीश कुलकर्णी ने कहा, बेलगांव अधिवेशनमें यह विधेयक प्रस्तुत नहीं करेंगे, मुख्यमंत्रीके इस वक्तव्यका हम स्वागत करते हैं । यह विधेयक वे पूर्णतया निरस्त करें । ऐसा न करनेपर यह आंदोलन राज्यव्यापी तथा राष्ट्रव्यापी स्तरपर किया जाएगा ।

बेलगांव जिलाधिकारीकी ओरसे विभागीय सहायक श्री. एफ्.ए.फैजीने आवेदन स्वीकार कर जिलाधिकारीके माध्यमसे तुरंत मुख्यमंत्रीको भेजनेका आश्वासन दिया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *