Menu Close

निषेध – ‘पिडिलाईट आस्थापन’ के विज्ञापनमें भारतीय सेना का अपमान !

‘पिडिलाईट आस्थापन’ भारतीय सेना से सार्वजनिक रूप से क्षमायाचना कर दूरदर्शन से अपना विज्ञापन तत्काल हटाए ! – हिन्दू जनजागृति समिति की मांग

१५ फरवरी को ‘विश्‍वकप २०१५’ के भारत-पाकिस्तान क्रिकेट खेल की कालावधि में ‘पिडिलाईट’ आस्थापन ने अपने उत्पाद ‘फेवी क्विक’ की बिक्री बढाने के लिए एक अत्यंत हीन विज्ञापन दिखाया । इस विज्ञापन में ‘वाघा बॉर्डर’ पर नियमित रूप से होनेवाली ‘रिट्रीट’में (‘झंडा उतारने’का कार्यक्रम) पाकिस्तानी सैनिक का फटा बूट भारतीय जवान ‘फेवी क्विक’ से जोडता है, ऐसा दिखाया गया है । भारतीय जवान रातदिन अपने प्राणों को संकट में डालकर अपने देश की रक्षा करता है, ऐसे में सेना का जवान बूट चिपकाने के लिए पाकिस्तानी सैनिक के पैरों में गिरे, यह  किसी भी स्थिति में असहनीय है । इस विज्ञापन से करोडों भारतीयों की देशप्रेम की भावना को ठेस पहुंचती है । अतएव ‘पिडिलाईट आस्थापन’ भारतीय सेना से सार्वजनिक रूप से क्षमायाचना कर दूरदर्शन से यह विज्ञापन तत्काल हटाए, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति करती है । इस संदर्भ में ‘पिडिलाईट’ आस्थापन को निषेध का निवेदन भेजा गया है ।

इस विज्ञापन में भारतीय जवान को ‘फेवीक्विक’ से बूट जोडते समय ‘तोडो नहीं जोडो’, ऐसा कहते दिखाया गया है । इस वाक्य से ‘हमारा देश और जवान दोनों देशों के संबंध बिगाडने में कारणीभूत हैं और जवानों के कारण  तनाव बढ रहा है, ऐसा संदेश दिया जा रहा है । यह केवल भारतीय जवानों का ही नहीं, अपितु संपूर्ण देशवासियों का अपमान है । पाकिस्तानी जवान इस लायक नहीं कि भारतीय जवान उनके पैरों में गिरें । 

इस संदर्भ में ‘पिडिलाईट’ आस्थापन को हम यह बताना चाहेंगे कि वर्ष १९४७ में संपूर्ण भारत के दो टुकडे हुए थे और पाकिस्तान को धर्म के आधार पर स्वतंत्र राष्ट्र दिया गया । इसके लिए पाकिस्तान ने भारत के प्रति कृतज्ञ रहना तो दूर, अपितु तीन बार भारतसे युद्ध कर अपना द्वेष प्रकट किया है । निरंतर विविध आतंकवादी गतिविधियां कर पाकिस्तान भारत तोडने का प्रयास कर रहा है । पाकिस्तानी जवान अनेक बार शस्त्र समझौते का उल्लंघन कर गोली बारी कर सीमावर्ती भारतीयों को अपना लक्ष्य बना रहे हैं । इस गोलीबारी में अनेक बार सेना जवानों को अपने प्राण भी गंवाने पडते हैं । इसलिए ‘पिडिलाईट’ आस्थापन भारतीय सेना से सार्वजनिक रूप से क्षमायाचना कर दूरदर्शन से विज्ञापन तत्काल हटाए, ऐसी हमारी मांग है । इस संदर्भ में समिति वैधानिक परामर्श ले रही है । आस्थापन ने यदि इस विज्ञापन को तत्काल नहीं हटाया तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी भी दी गई है ।

राष्ट्रप्रेमी नागरिक निम्प पतेपर अपना निषेध व्यक्त कर रहे है
Pidilite Industries
Regent Chambers, 7th Floor
Jamnalal Bajaj Marg, 208, Nariman Point
Mumbai – 400021 Maharashtra. INDIA
Phone : +91 22 2282 2708
Fax : +91 22 2204 3969
E-mail : [email protected]

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *