मार्गशीर्ष कृष्ण ११ , कलियुग वर्ष ५११५
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निदेशक पी. परमेश्वरन ने कांची के शंकाराचार्य के खिलाफ आरोप लगानेवालों पर जांच की मांग की है ।
उन्होंने कहा कि आरोपी चाहे कितना भी शक्तिशाली हो उसे दण्डित अवश्य करना चाहिए जिससे कोई भी अगली बार अध्यात्मिक संस्थानों और आचार्यों पर ऐसे इल्जाम ना लगा पाएं ।
इसके पहले विश्व हिंदू परिषद के अशोक सिंघल ने शंकाराचार्य पर लगें आरोपों को ईसाई धर्मों की साज़िश करार दिया है । उन्होंने कहा शंकाराचार्य के बरी होने से हिंदू धर्म पर आस्था रखनेवालों कि जय हुई है । अशोक सिंघल ने कहा है कि कांग्रेस सरकार चाहती है कि हिंदू संतों को बदनाम किया जाएँ जिससे लोगों की साधू संतों से आस्था हट जाएँ और यह सब सोनिया गाँधी के इशारे पर हो रहा है ।
स्त्रोत : लोक चेतना