फाल्गुन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, कलियुग वर्ष ५११६
वाशिंगटन – अमेरिका में अब हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। अमेरिका के वाशिंगटन में एक मंदिर में तोडफ़ोड़ की खबर है। हमलावरों ने मंदिर के बाहर पेंट से स्वास्तिक बनाया गया है और लिखा गया है गेट आउट। वाशिंगटन का ये मंदिर उत्तर पश्चिम अमेरिका का सबसे बड़ा मंदिर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अमेरिका में मंदिर पर हमले की ये कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई बार अमेरिका में गुरुद्वारों को निशाना बनाया जा चुका है। गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा पिछले दिनों जब भारत आए थे तब उन्होंने भारत में धार्मिक सद्भभावना की बात की थी, लेकिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश में इस तरह की घटना होना बेहद अफसोसजनक है।
इससे पहले अमेरिका के न्यूजर्सी में रविवार कों भारतीय मूल के २८ वर्षीय व्यवसायी अमित पटेल की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पहले अलबामा में एक भारतीय बुजुर्ग की अमेरिका पुलिसकर्मियों ने पिटाई की थी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्त्रोत : संजीवनी टुडे