Menu Close

इस्लामिक विश्वविद्यालयके ५ माले तोडनेका सरकारी आदेश तत्काल कार्यान्वित हो ! – तिरुमला-तिरुपति प

मार्गशीर्ष कृष्ण ११ , कलियुग वर्ष ५११५
भाग्यनगर – यहांपर २७ नवंबरको एक पत्रकार परिषद आयोजित की गई । इस परिषदमें तिरुमला-तिरुपति पवित्रता संरक्षण वेदिका संगठन वेदिकाके अध्यक्ष श्री श्री श्री शिव स्वामीजीने कहा कि १७ नवंबरको जनपदाधिकारीद्वारा अवैधरूपसे निर्माण कार्य किए गए इस्लामिक विश्वविद्यालयके ५ माले तोडनेका आदेश दिया गया था । आदेश दिए हुए १० दिन व्यतीत हो गए, किंतु अबतक कोई कार्यवाही आरंभ नहीं की गई । इस संदर्भमें ३० नवंबरको संगठनद्वारा सरकारको निवेदन दिया जाएगा, जिसमें जनपदाधिकारीद्वारा दिया गया आदेश तत्काल कार्यान्वित करनेकी मांग की जाएगी ।
संगठनके अध्यक्ष श्री श्री श्री शिव स्वामीजीने जानकारी देते हुए कहा कि तिरुपति देवस्थानकी पवित्रताके संरक्षणार्थ विविध हिंदूनिष्ठ संगठन  एकत्रित होकर तिरुमला-तिरुपति पवित्रता संरक्षण वेदिका संगठन स्थापित हुआ है । इस संगठनद्वारा अवैधरूपसे निर्माणकार्य किए गए इस्लामिक विश्वविद्यालयके विरोधमें वैधानिक रूपसे संघर्ष किया जाएगा । इस संगठनके अध्यक्ष श्री श्री श्री शिव स्वामीजी, उपाध्यक्ष श्री श्रीनिवासानंद स्वामीजी, कोषाध्यक्ष श्री. चेतन जनार्दन, कार्याध्यक्ष श्री. चेदुलुरी गौरय्या एवं सहकार्याध्यक्ष श्री. रामंजनेयुलू रहेंगे । साथ ही इस संगठनके समन्वयकके रूपमें हिंदू जनजागृति समितिके श्री. चेतन जनार्दनको दायित्व दिया गया है !

हमारा आंदोलन जारी ही रहेगा- श्री. चेतन जनार्दन

तिरुमला-तिरुपति पवित्रता संरक्षण वेदिकाके समन्वयक श्री. चेतन जनार्दनने जानकारी देते हुए कि श्री वेंकटेश्वर स्वामीजीका आशीर्वाद एवं हिंदू संगठनके आंदोलनके कारण जनपदाधिकारीद्वारा अवैधरूपसे निर्माणकार्य किए गए इस्लामिक विश्वविद्यालयके ५ माले तोडनेका आदेश दिया गया है; परंतु इस्लामिक विश्वविद्यालय संपूर्ण रूपसे बंद होनेतक हिंदू जनजागृति समिति अपना अभियान जारी रखेगी । इस संबंधमें २० दिसंबर २०१३ को तिरुपतिमें जनपदाधिकारी कार्यालयके समक्ष भारी मात्रामें आंदोलन किया जाएगा । इस आंदोलनमें कर्नाटक, तामिलनाडू एवं आंध्रप्रदेश राज्यके सहस्रोें हिंदू तथा धर्माचार्य सम्मिलित होंगे ।

हिंदुस्थानमें हिंदुओंकी भावनाओंका मूल्य नहीं है ! – श्री. आकुला कृष्ण किशोर

यहांके हिंदूनिष्ठ कार्यकर्ता एवं हिंदू जनजागृति समितिद्वारा २२ नवंबरको  तिरुपति ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री. राजशेखर बाबूको एक निवेदन दिया गया था, जिसमें जनपदाधिकारीद्वारा अवैध रूपसे निर्माणकार्य किए गए इस्लामिक विश्वविद्यालयके ५ माले तोडनेके लिए दिया गया आदेश  तत्काल कार्यान्वित किए जानेके संदर्भमें प्रार्थना की गई थी । परंतु अबतक सरकारने इस संदर्भमें कोई कार्यवाही आरंभ नहीं की है । इससे स्पष्ट होता है कि इस देशमें हिंदुओंकी भावनाओंका क्या मूल्य है । हिंदूनिष्ठ श्री. आकुला कृष्ण किशोरने सूचित किया है कि २० दिसंबरको तिरूपतिमें होनेवाला हिंदुओंद्वारा आंदोलन सरकारके लिए चेतावनी होगी।

स्त्रोत : दैनीक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *