Menu Close

हिंदुओंकी मतपेटियां तैयार होनेपर राज्यकर्ता हिंदुओंसमान चोटी रखेंगे – रजनीश गोएंका

आषाढ कृ. ७, कलियुग वर्ष ५११४


रजनीश गोएंका, सनातन मंदिर संगठन, इंद्रप्रस्थ (दिल्ली)

हिंदुओंको धर्मके लिए केवल धन नहीं, अपितु समय देना भी आवश्यक है । – रजनीश गोएंका, सनातन मंदिर संगठन, इंद्रप्रस्थ (दिल्ली)

आज मुसलमानोंके मतोंके लिए राज्यकर्ता मुसलमानोंकी टोपियां पहनकर घूमते हैं । जिस दिन हिंदुओंकी मतपेटियां तैयार हो जाएंगी, उस दिन ये राज्यकर्ता मुसलमानोंकी टोपियां उतार फेंक हिंदुओंसमान शिखा रखेंगे । आज मुसलमानोंको किसी भी मार्गपर नमाज पढनेकी छूट है; परंतु हिंदुओंको मंदिरोंमें कोई कार्यक्रम आयोजित करनेके लिए सभीकी अनुमति लेना  बंधनकारक होता है । हमें यह परिस्थिति बदलनी है । आज हिंदू धर्मकार्यसे दूर जा रहे हैं । जो कुछ भी श्रद्धालु हिंदू हैं, वे मंदिरोंमें धन देते हैं; परंतु अब हिंदुओंको धर्मके लिए केवल धन नहीं, अपितु समय देना भी आवश्यक है ।

मंदिरोंका व्यवस्थापन सिखानेके लिए अभ्यासक्रम चाहिए !

किसी औद्योगिक समूहका व्यवस्थापन कैसे चलाना है, आज इसकी शिक्षा ‘मास्टर्स ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट’ (एम्बीए) सिखानेवाले व्यवस्थापकीय केंद्र हैं; परंतु मंदिरोंका व्यवस्थापन चलानेके लिए भी इस प्रकारके ‘मंदिर व्यवस्थापन शास्त्र’ अभ्यासक्रम आरंभ करने चाहिए । शांघाई (चीन)में इस प्रकारके अभ्यासक्रम आरंभ होनेसे वहां ३८ भिक्षू शिक्षा ले रहे हैं ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *