मार्गशीर्ष कृष्ण १३ , कलियुग वर्ष ५११५
भारतके हिंदू तथा उनके बलाढ्य हिंदुत्ववादी संगठन क्या इस विषयमें कुछ करेंगे ?
वाशिंग्टन – अमेरिका स्थित ए.बी.सी., (अमेरिकन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन) इस प्रसिद्ध दूरचित्रवाहिनीपर दिखाए जानेवाले ‘एजेंट्स ऑफ शील्ड’ मालिकाके आठवें भागमें हिंदुओंके देवता श्रीविष्णुको अन्य ग्रहका व्यक्ति दिखाकर विडंबना करनेसे दुनियाभरके हिदुओंने संतप्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है । इस मालिकाको पुरस्कार प्राप्त हुआ है तथा लगभग ७० लाख दर्शक उसे देखते हैं ।
अमेरिका स्थित हिंदू धार्मिक नेता श्री. राजन जेदने एक पत्रक द्वारा इस विडंबनका निषेध किया है । पत्रकमें उन्होंने कहा है कि श्रीविष्णु हिंदुओंके अत्यंत पवित्र देवता हैं तथा इस प्रकार एक मालिकामें उनका उपयोग करना ठीक नहीं । इससे इतनी बडी संख्याके प्रेक्षकोंमें हिंदू धर्मके विषयमें अनुचित धारणा (गतफहमी) फैलनेकी संभावना है ।
स्त्रोत : सनातन प्रभात