हिन्दुओ, इस सफलता के लिए भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त करें !
हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा किए गए आंदोलन को प्राप्त सफलता !
मुंबई – हिन्दू जनजागृति समिति ने ‘एक्स्टीज’ आस्थापन को उनके उत्पादनों के कारण हिन्दू देवताओं का अनादर हो रहा है, अतः उन पर प्रतिबंध लगाने का निवेदन भेजा था । उसका प्रत्युत्तर देने के लिए आस्थापन ने समिति को पत्र भेजा कि हिन्दू देवताओं के अनादरवाले उत्पादन प्रतिबंधित कर दिए गए हैं । ‘एक्स्टीज’ आस्थापन ने अपने जालस्थल पर भगवान शिव, श्री गणेश इत्यादि हिन्दू देवताओं के छायाचित्रवाले टी-शर्ट्स रखे थे । इस संबंध में सूचना प्राप्त होते ही जागृत धर्माभिमानियोंने त्वरित हिन्दू जनजागृति समिति को सूचित किया।
हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ३० दिसंबर २०१४ के दिन एक्स्टिज् आस्थापन के संस्थापक मनोज को संगणकीय पत्र भेजकर सजग किया गया। उन्हें इस बात का भान करवाया गया कि ‘उनके उत्पादनोंके माध्यम से हिन्दू देवताओं तथा मानचिह्नोंका अनादर हो रहा है। ‘इस प्रकार श्रद्धास्थानों का अनादर करना, यह भारतीय दंड विधान की धारा २९५अ नुसार दंडनीय अपराध है तथा व्यावसायिक कारण हेतु देवताओंका उपयोग करना, यह ‘इंडियन ट्रेड प्रौक्टसेस्,’ इस अधिनियम के अनुसार भी अपराध है। साथ ही इन उत्पादनोंपर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की थी । उस मांग को प्रतिसाद देते हुए इस आस्थापन ने इन उत्पादनो को अपने जालस्थल (वेबसार्इट) से हटाया तथा समिति को उस आशय का पत्र भी भेजा है ।