फाल्गुन शुक्ल पक्ष सप्तमी, कलियुग वर्ष ५११६
जैसलमेर – पाकिस्तान में कटरपंथी ताकतों के अत्याचारों से तंग आकर भारत आए हिन्दु पाक विस्थापितों को नागरिकता देने के लिए बाड़मेर एवं जैसलमेर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर एन एल मीना ने रविवार को बताया कि पिछले सात वर्ष से अधिक समय से भारत में निवास कर रहे एेसे हिन्दु पाकिस्तानी विस्थापितों को नागारिकता के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार के जरिए २३ फरवरी को बाड़मेर तथा २४, २५ फरवरी को जैसलमेर में शिविर लगाए जाएंगे।
मीना ने बताया कि इसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी बीई जैसलमेर को नोडल अधिकारी मनोनित किया गया है। बाडमेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर आे.पी.विश्नोई ने बताया कि बाड़मेर में 23 फरवरी को पाकिस्तान विस्थापितों को नागरिकता देने के लिए लगाए जाने वाले शिविर के मौके पर राज्य गृह विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि बाड़मेर में अस्सी से ज्यादा पाकिस्तान विस्थापित सात साल से अधिक समय से निवास कर रहे हैं जिन्हें भारतीय नागरिकता देने के लिए फार्म भराए जाएंगे। गौरतलब हैं कि पाकिस्तान में कंट्टरपंथी ताकतों के अत्याचार से पीडि़त कई हिन्दु थार एक्सप्रेस के जरिए भारत आ रहे हैं और वे बड़ी संख्या में राजस्थान के कई शहरों में लम्बी अवधि के विजा पर निवास कर रहे हैं।
केन्द्र सरकार ने एेसे पाकिस्तानी हिन्दुआें को नागरिकता देने के लिए एक विशेष कमेटी भी बनाई हैं। पाक हिन्दु विस्थापितों को नागरिकता की मांग कर रहे सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष हिन्दु सिंह सोढा ने बताया कि करीब सात हजार पाकिस्तान विस्थापित एेसे हैं जो इन शिविरों में नागरिकता के लिए आवेदन कर सकेंगे।
स्त्रोत: राजस्थान पत्रिका