फाल्गुन शुक्ल पक्ष नवमी, कलियुग वर्ष ५११६
जयपुर (राजस्तान) : पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस ने राजस्थान यूनिवर्सिटी में तिलक लगवाने से मना कर दिया। तिलक लगा रही बालिकाओं से कहा कि उनका धर्म तिलक लगाने का इजाजत नहीं देता। इसलिए उन्हें तिलक नहीं लगाया जाए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री मंगलवार को यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने आए हुए थे। उद्घाटन समारोह में अतिथियोंके स्वागत के दौरान तिलक लगाने की परंपरा निभाई जा रही थी। उस वक्त फर्नांडिस ने यह बात की कही थी।
वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश में गांधी परिवार के बिना कांग्रेस नहीं चल सकती। कांग्रेस को चलाने के लिए गांधी परिवार जरूरी है।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर