Menu Close

चेन्नईमें पतंजली योग समितिके शिविरमें हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे व्याख्यान

मार्गशीर्ष शुक्ल ३ , कलियुग वर्ष ५११५ 


चेन्नई (तमिलनाडू) – चेन्नईके निकट अथिपट्टू गांवमें श्री चेल्लिअम्मा मंदिर परिसरमें आयोजित योग शिविरमें हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे धर्माचरण तथा आचारधर्मपर व्याख्यान लिया गया । पतंजली योग समितिके जिला प्रभारी श्री. भास्करजीने यह व्याख्यान आयोजित किया था । इस अवसरपर श्री. भास्करजी ने सनातन-निर्मित ग्रंथ ‘सात्त्विक रांगोळ्या’ पुरस्कृत कर उनका वितरण किया । 

हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे श्रीमती उमा रविचंद्रन ने मार्गदर्शन किया । सात्त्विक रंगोली बनाना, माथेपर बिंदी लगाना, नमस्कार करना, जन्मदिन मनाना, नववर्ष मनाना, मंदिरमें दर्शनकी उचित पद्धति आदि कृत्योंका शास्त्र उन्होंने स्पष्ट किया । इस व्याख्यान हेतु लगभग ५० लोग उपस्थित थे । श्री. बालसुब्रह्मण्यम्ने मंदिर समारोहके समय ऐसे व्याख्यान आयोजित करनेकी सिद्धता दर्शायी । 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *