फाल्गुन शुक्लपक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११६
उत्तराखण्ड / देहरादून : विश्व हिंदू परिषद के कद्दावर नेता प्रवीण तोगड़िया के बाद अब साध्वी प्राची ने धर्मांतरण और लव जिहाद का मुद्दा उठाया है। रविवार को विहिप की सभा में साध्वी प्राची ने कहा कि शाहरुख, आमिर और सलमान खान के साथ आजम खान लव जिहाद के लिए जिम्मेदार हैं।
साध्वी ने हिंदुओं से अपील की है वह आमिर, सलमान और शाहरुख खान की फिल्में न देंखे और साथ उनकी तस्वीरों को अपने घरों में न लगाएं। साध्वी ने कहा, ‘इन तीन खानों की फिल्मों से हमारे बच्चों को समुचित संस्कार नहीं मिलता। तीनों खानों की तस्वीरें उतारकर होली जला दो।’
साध्वी प्राची यहीं नहीं रूकी, उन्होंने मोहन भागवत के बयान का साथ देते हुए कहा कि मदर टेरेसा ने हिंदुओं का धर्मांतरण करवाकर ईसाई बनाया था। इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी पर खुलकर हमला किया, उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि राहुल की मां सोनिया और बहन प्रियंका काफी दुखी है इसलिए राहुल को जल्द किसी भारतीय लड़की से शादी कर लेनी चाहिए।
स्त्रोत : आज तक