Menu Close

दामाद वाड्रा का दबदबा, आर्इएएस अशोक खेमका को मिली चार्जशीट

मार्गशीर्ष शुक्ल ४ , कलियुग वर्ष ५११५

सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा की छवि खराब करने के आरोप में आर्इएएस अशोक खेमका को चार्जशीट भेज दी है। सात पेजों की चार्जशीट में कहा गया है कि वाड्रा.डीएलएफ डील रद कर खेमका ने अपने अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन किया है। इस मुद्दे पर उच्च अधिकारियों से बात न कर वह सीधे मीडिया में चले गए और तबादला होने के बावजूद उन्होंने संबंधित अधिकारी को चार्ज नहीं सौंपा। विपक्षी दल भाजपा और इनेलो ने कांग्रेस सरकार के इस कदम का जमकर विरोध किया है। राज्य सरकार ने उनके दिल्ली में होने की वजह से बेटे गणेश खेमका को चार्जशीट सौंप दी गई।

अशोक खेमका ने चार्जशीट सौंपने की तरीके पर कड़ी नाराजगी जताई। मुख्य सचिव को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि मैं भगौड़ा नहीं बल्कि जिम्मेदार अधिकारी हूं। जिस तरह मेरे नाबालिग बेटे को जबरदस्ती चार्जशीट दी गई, वह पूरी तरह से मेरे परिवार को डराने.धमकाने का राजनीतिक षडयंत्र है।

स्त्रोत : नीती सेंन्ट्रल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *