Menu Close

संतप्त हिंदुओं द्वारा अमेरिकामें बोतलपर भगवान शिवकी प्रतिमांकित बियरका विक्रय रोकनेकी मांग

मार्गशीर्ष शुक्ल ४ , कलियुग वर्ष ५११५

बलाढ्य हिंदुत्ववादी संगठनद्वारा ऐसे अपमानोंके विरुद्ध कृत्य न करनेके कारण हिंदुओंको ही वह करना पड रहा है !

भगवान शिवकी प्रतिमांकित बियरकी बोतल

नेवाडा (अमेरिका) – अमेरिकाके नॉर्थ केरोलिना राज्य स्थित एशविल्ले की ‘एशविल्ले ब्रीविंग कंपनी’ की बोतलपर भगवान शिवकी प्रतिमांकित बियरका विक्रय रोका जाए, यहांके संतप्त हिंदुओंने ऐसी मांग की है । ‘शिव’ नामकी इन बियर बोतलोंपर नटराजके रूपमें भगवान शिवकी प्रतिमा छाप दी गई है । हिंदुओंकी धार्मिक भावनाओंका अनादर करनेवाला यह कृत्य पूर्णतया अनुचित है । इस प्रकार व्यापारीकरण हेतु हिंदुओंके देवताओंका उपयोग करना सर्वथा अनुचित है, अत: इससे हिंदुओंकी धार्मिक भावनाओंपर आघात हो रहे हैं, अमेरिकाके प्रसिद्ध हिंदू नेता श्री. राजन जेदने एक आवेदन द्वारा ऐसी प्रतिक्रिया व्यक्त की है ।
हिंदू धर्ममें आदरपूर्वक भगवान शिवकी पूजा की जाती है । भगवान शिवका स्थान मंदिर अथवा ‘देवघर’ है । व्यापारी स्वार्थसे बियरका विक्रय करने हेतु भगवान शिवका उपयोग करना अनुचित है, ऐसा श्री. जेदने कहा है । किसी भी धर्मके देवताकी प्रतिमा ऐसी अनुचित पद्धतिसे उपयोगमें नहीं लानी चाहिए, ऐसा श्री. जेदने कहा है ।
भगवान शिवकी प्रतिमांकित बियरका विक्रय करनेवाले एरशविल्ले ब्रीविंग कंपनी हिंदुओंसे क्षमायाचना करे तथा इस बियरका विक्रय तुरंत रोके, इस आवेदनमें ऐसी मांग की गई है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *