मार्गशीर्ष शुक्ल ५ , कलियुग वर्ष ५११५
|
पटना (बिहार) – एक महिला मीडियाकर्मी का मानसिक उत्पीड़न करने के आरोप में बिहार सरकार में मंत्री श्याम रजक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए शुक्रवार को विपक्ष ने रजक के इस्तीफे की मांग कर डाली है।
हालांकि मंत्री ने विपक्ष की इस मांग को बकवास बताते हुए इसे ‘अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश’ करार दिया है। रजक के खिलाफ शास्त्रीनगर थाने में बृहस्पतिवार को एफआईआर पटना दूरदर्शन में कार्यरत ४५ वर्षीय असिस्टेंट डायरेक्टर ने दर्ज कराई थी।
महिला ने अपनी एफआईआर में कहा है कि मंत्री ने उन्हें २२ नवंबर को फोन पर धमकाया और कुछ असामाजिक तत्व उनके घर आकर उन्हें धमकाकर चले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंत्री ने दी सफाई
प्रताड़ना के आरोपों पर सफाई देते हुए श्याम रजक ने कहा है कि पीड़ित महिला अधिकारी के परिवार से उनके अच्छे संबंध हैं। उन्हें हैरानी है कि वह उन पर कैसे आरोप लगा सकती हैं।
उन्होंने इस मामले को पूरी तरह राजनीतिक साजिश बताया है। मंत्री ने कहा कि उन्होंने किसी तरह से महिला अधिकारी को प्रताड़ित नहीं किया है और उन पर लगे सारे आरोप झूठे हैं।
स्त्रोत : अमर उजाला