मार्गशीर्ष शुक्ल ६, कलियुग वर्ष ५११५
विधायक विनय कोरे, सुरेश हाळवणकर, महादेवराव महाडिक, एकनाथ शिंदे,प्रकाश भोईर, गणपतशेठ गायकवाड, रवींद्र चौहान, विजयबापू शिवतारे आदिको आवेदन प्रस्तुत
|
अधिवेशनमें अध्यादेशका तीव्र विरोध करेंगे ! – श्री. एकनाथ शिंदे
ठाणे – यहांके शिवसेना विधायक श्री. एकनाथ शिंदे, श्री. प्रताप सरनाईक, भिवंडीके श्री. रूपेश म्हात्रे, डोंबिवली भाजपाके श्री. रवींद्र चौहान तथा कल्यानसे मनसेके श्री. प्रकाश भोईर, तथा राष्ट्रवादी कांग्रेसके श्री. गणपतशेठ गायकवाडको हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे जादूटोना प्रतिबंधक अध्यादेशके विरुद्ध आवेदन दिया गया । सारे विधायकोंने, हम इस अधिनियमका तीव्र विरोध करेंगे तथा यह अधिनियम पारित नहीं होने देंगे, ऐसा आश्वासन दिया । इस अवसरपर योग वेदांत समिति, श्री संप्रदाय, हिंदू महासभा, सनातन संस्था आदि संस्थाओंके प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
धार्मिक भावनाओंसे संबंधित अनेक आपत्तिजनक धाराओंके कारण १८ वर्षोंसे प्रलंबित , जादूटोना विधेयकका एकतरफा विचार कर अचानक अध्यादेशमें परिवर्तन किया गया यह अधिनियम महाराष्ट्र प्रशासनद्वारा राज्यकी बहुसंख्य श्रद्धालु जनताका अपमान है । इस विधेयकमें सुधार करते हुए भी प्रशासनद्वारा नास्तिक लोगोंके ही मतको महत्त्वपूर्ण माननेसे अध्यादेशकी भयानकता तथा व्याप्ति अधिक बढ गई है । १-२ धाराएं अथवा शब्द हटानेकी अपेक्षा संपूर्ण अध्यादेश ही निरस्त करना आवश्यक है । तथा अंधश्रद्धाओंके निर्मूलन हेतु वर्तमान अधिनियम सक्षम होनेसे नए अधिनियमकी आवश्यकता नहीं । इस मांग हेतु समितिकी ओरसे यह आवेदन दिए जानेकी बात बताई गई है ।
कोल्हापुर – हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे जादूटोनाविरोधी अधिनियम निरस्त किया जाए, इस महत्त्वपूर्ण मांग हेतु आवेदन वारणानगरमें ‘जनसुराज्य पक्ष’ के विधायक श्री. विनय कोरेको दिया गया । इस अवसरपर समितिके बाबासाहेब भोपळे भी उपस्थित थे ।
इस अवसरपर श्री. विनय कोरेने कहा, (अंध)श्रद्धा हटानेके विषयमें वर्तमानमें प्रचलित अधिनियम तथा अभी जारी किया गया अध्यादेश इनका चिंतन कर विधानसभामें मैं विषय प्रस्तुत करता हूं । जादूटोनाविरोधी अधिनियमके विषयमें हम २ दिनों बाद चर्चा करेंगे, उन्होंने ऐसा आश्वासन दिया ।
हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे कांग्रेसके विधायक श्री. महादेवराव महाडिक को भी कोल्हापुरमें आवेदन दिया गया ।
इचलकरंजी – ४ दिसंबरको इचलकरंजीमें हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे भाजपा विधायक श्री. सुरेश हाळवणकरकी पत्नी श्रीमती हाळवणकरको जादूटोनाविरोधी अधिनियम निरस्त करने हेतु आवेदन दिया गया । इस अवसरपर बजरंग दलके जिला उपाध्यक्ष सर्वश्री संतोष हत्तीकर, समितिके मधुकर नाजरे एवं शिवानंद स्वामी उपस्थित थे ।
जादूटोनाविरोधी अधिनियमका तीव्र विरोध ! – विधायक विजयबापू शिवतारे
पुणे – जादूटोनाविरोधी अधिनियमकी वस्तुस्थिति लोगोंतक न पहुंचाए जानेसे लोगोंको यह अधिनियम ठीक लगता है । यह अधिनियम धर्मपर बडा आघात करनेवाला है । अत: सभागृहमें इसका तीव्र विरोध करनेवाले हैं, शिवसेना विधायक विजयबापू शिवतारेने ऐसा बताया । इस अधिनियमके विषयमें हिंदू जनजागृति समितिके महाराष्ट्र राज्य समन्वयक श्री. सुनील घनवट, सरसेनापति हंबीरराव मोहिते गोशालाके संचालक पंडितकाका मोडक, धर्माभिमानी सर्वश्री नीलेश पवार, रामदास घुले, दत्ता शेलार, सागर शिरोडकर आदिने शिवतारेसे भेंट कर अधिनियमकी गंभीर त्रुटियोंके विषयमें चर्चा की । उस समय वे बोल रहे थे ।]
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात