मार्गशीर्ष शुक्ल ७, कलियुग वर्ष ५११५
भारत स्थित बलाढ्य हिंदुत्ववादी संगठन सदाकी तरह निष्क्रिय रहते हैं !
नेवाडा (अमेरिका) – व्यावसायिक ठेकेदारोंने मलेशियाके बुजंग खोरा स्थित ८ वीं सदीके मंदिरकी तोडफोड की है । इस तोडफोडकी घटनापर विश्वके हिंदुओं द्वारा संतप्त प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है । अमेरिका स्थित प्रसिद्ध हिंदू नेता श्री. राजन जेदने नेवाडासे किए आवेदनमें कहा है, `मलेशिया स्थित प्राचीन मंदिरकी तोडफोड करनेकी घटना धक्कादायक है । यह प्राचीन मंदिर हिंदुओं हेतु आदरणीय है ही, साथ ही मलेशिया एवं विश्व हेतु वह एक महत्त्वपूर्ण सांस्कृतिक धरोहर है’ ।
संयुक्त राष्ट्रोंके शैक्षणिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन मलेशिया स्थित इस मंदिरको प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर घोषित करें तथा उसके जतन हेतु धनराशि भेजें । मलेशिया प्रशासन हिंदुओंकी इस प्राचीन वास्तुको पुरातत्व स्थल घोषित करे । तथा प्रशासन इस प्राचीन मंदिरकी रक्षा करे । इस प्राचीन वास्तुका तोडफोड किया गया हिस्सा पुन: स्थापित किया जाए, श्री. जेदने ऐसी मांग की है । (हिंदुओंके धार्मिक स्थलोंकी रक्षा हेतु आवाज उठानेवाले श्री. जेदका अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात