Menu Close

जलगांव : जादूटोनाविरोधी कानूनके विरुद्ध हिंदूनिष्ठ संगठन एकत्रित हुए !

मार्गशीर्ष शुक्ल ७, कलियुग वर्ष ५११५

५५० से अधिक धर्माभिमानी सम्मिलित


जलगांव : यहां हिंदूनिष्ठ संगठनोंद्वारा जादूटोनाविरोधी कानून निरस्त करनेकी मांगको लेकर विशाल निषेध मोर्चेका आयोजन किया गया था । इस मोर्चेमें ५५० से अधिक धर्माभिमानी सम्मिलित हुए थे, जिसमें वारकरी संप्रदाय, भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना, हिंदू महासभा, भारत जागृति मोर्चा, मी मराठी प्रतिष्ठान, युवा सेवा संघ, हिंदू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्थाके साथ समस्त हिंदूनिष्ठ संगठनोंके प्रतिनिधि उपस्थित थे । 

क्षणिकाएं :

१. संत मुक्ताई वारकरी शिक्षा प्रसारक मंडल, पिंपलकोठके अध्यक्ष ह.भ.प. राजेंद्र महाराज पिंपलकोठेकर अपनी शिक्षासंस्थाके ५५ छात्रोंके साथ मोर्चेमें सम्मिलित हुए थे । इन छात्रोंने पारंपारिक पोशाक परिधान किया था एवं हाथोंमें ताल-मृदंग धारण कर रखे थे, जो मोर्चेको विशेष आकर्षण सिद्ध हुए ।

२. अनेक पुलिसवालों एवं पत्रकारोंने ‘फेरीका आयोजन उत्कृष्ट किया गया है‘ ऐसा कहकर प्रशंसा की ।

३. डेढ वर्षका बालसाधक चि. सोहम् बडगुजर पूरे मोर्चेमें चलते हुए सम्मिलित हुआ ।

४. पुलिसने कानूनके विषयमें हिंदू जनजागृति समितिका कानूनके विषयमें पत्रक मांग कर लिया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *