Menu Close

चीन की खतरनाक योजना, चांद पर बनाएगा मिसाइल बेस, पृथ्वी होगी निशाने पर

मार्गशीर्ष शुक्ल ७ , कलियुग वर्ष ५११५


बीजिंग : यह भले की किसी साइंस फिक्शन फिल्म का दृश्य लगे, लेकिन चीन चांद पर मिसाइल बेस बनाने की योजना बना रहा है। यह चौंकाने वाला दावा किया है एक चीनी विशेषज्ञ ने।

चीन के नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन लूनर एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम सेंटर के एक एक्सपर्ट ने चीनी समाचार पत्र को बताया कि चीन भविष्य में सैन्य डिपो के रूप में चंद्रमा का इस्तेमाल कर सकता है। विशेषज्ञ ने यह भी दावा किया कि इस बेस का इस्तेमाल चीन पृथ्वी पर मिसाइल दागने के लिए करेगा।

बीजिंग चाइना टाइम्स ने भी इस बात की पुष्टि की है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी चंद्रमा पर साल 2050 तक मिसाइल बेस स्थापित कर सकती है। चीन में इसकी चर्चा जोरों पर है।

नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन लूनर एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम सेंटर के एक एक्सपर्ट ने समाचार पत्र को बताया कि पृथ्वी के इस उपग्रह को मिसाइलें दागने के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा। यह जानकारी वांट चाइना टाइम्स ने दी।

कई अंग्रेजी न्यूज वेबसाइटों ने चीन की इस योजना की तुलना स्टार वार फिल्म सीरीज के डेथ स्टार से की है। विशेषज्ञ ने न्यूज वेबसाइट को बताया कि बेस कैंप बनाने के अलावा चंद्रमा पर खतरनाक हथियारों का परीक्षण भी किया जा सकता है। साथ ही, यहां से अंतरिक्ष में लंबी दूरी तक यान भी भेजे जाएंगे।

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *