Menu Close

ठाणे जिले में विविध उपक्रमोंके माध्यम से हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा जागृति

चैत्र कृष्णपक्ष अष्टमी, कलियुग वर्ष ५११६

विविध उपक्रमोंके माध्यम से हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा जागृति

hjs-logo

ठाणे (महाराष्ट्र) : हमें शिवाजी राजा के समान संघर्ष कर रामराज्य स्थापित करने की आवश्यकता है। केवल शिवाजी महाराज की बातें न बता कर उन में स्थित भगवान का अधिष्ठान एवं शिवाजी महाराज का पराक्रम प्रत्येक व्यक्ति के तन-मन एवं नस-नस में भिनना चाहिए, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रसाद वडके ने ऐसा प्रतिपादित किया।

ठाणे जिला

वे टिटवाला के निंबवली गांव में श्री. किरण केणे के जनता राजा मित्र मंडलद्वारा आयोजित शिवजन्मोत्सव कार्यक्रम की कालावधि में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में ६०० से अधिक धर्माभिमानी उपस्थित थे। ठाणे नगर में श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान द्वारा सवेरे १० बजे ढोल-ताशों की गूंज में शोभायात्रा निकाली गई। हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रशांत सुर्वे ने तलावपाळी परिसर में शिवाजी महाराज की अश्‍वारूढ प्रतिमा का पूजन एवं पुष्पहार अर्पण कर शोभायात्रा का समापन किया। साथ ही वसई किला से लाई गई मशाल ज्योतयात्रा का यहां समापन किया गया।

यदि शिवाजी राजा के समान कार्य करना है, तो धर्मशिक्षा एवं स्वसुरक्षा प्रशिक्षण ग्रहण करना चाहिए, युवकोंने ऐसा निश्चय किया। शेलू में महिला दिन के निमित्त रणरागिनी शाखा की श्रीमती वेदिका पालन ने एवं भिवंडी के पूरे गांव में श्रीमती राधा सुर्वे ने स्वसुरक्षा प्रशिक्षण एवं साधना का महत्त्व बताया। एन.सी.ई.आर.टी.के इतिहास द्रोह के विषय में समिति के श्री. महेश मुळीक ने शहापुर के कार्यक्रम में जानकारी दी। शिवसेना शाखा शहापुर द्वारा आयोजित शिवजयंती के कार्यक्रम के आरंभ में मर्दानी खेल के प्रात्यक्षिक दर्शाए गए।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *