मार्गशीर्ष शुक्ल १२ , कलियुग वर्ष ५११५
हिंदू जनजागृति समितिके प्रतिनिधिमंडलद्वारा फटकारनेपर जनपदाधिकारीने पहरा देनेवाला दल स्थापित करनेका आश्वासन दिया
टी-शर्ट परिधान की हुई महिला |
पणजी – हिंदू जनजागृति समितिके प्रतिनिधिमंडलद्वारा ११ दिसंबरको सवेरे गोवाके जनपदाधिकारी श्री. मिहीर वर्धनसे भेंट कर हनजुनेके फ्ली मार्केटमें अवैधानिक रूपसे देवी-देवताओंके छायाचित्रवाले टी-शर्ट एवं वस्त्रके विक्रयपर त्वरित प्रतिबंध लगानेकी मांग की गई । समितिके प्रतिनिधिमंडलने जनपदाधिकारी श्री. मिहीर वर्धनको देवी-देवताओंके छायाचित्रवाले टी-शर्ट अथवा वस्त्रोंके होनेवाले विक्रयपर कार्यवाही न होनेसे कठोर शब्दोंमें फटकारा । तत्पश्चात जनपदाधिकारीने समितिके प्रतिनिधिमंडलको आश्वासन दिया कि वे इसप्रकारके विक्रयपर स्थायी रूपसे प्रतिबंध लगाने हेतु पहरा देनेवाला दल स्थापित करेंगे एवं यह विषय पुलिस अधिकारीकी बैठकमें प्रस्तुत करेंगे । हिंदू जनजागृति समितिके प्रतिनिधिमंडलमें हिंदू धर्माभिमानी शशिकांत सरदेसाई, हिंदू जनजागृति समितिके श्री. सुशांत दलवी, रनरागिणी शाखाकी श्रीमती राजश्री गडेकर, सनातन संस्थाके श्री. अक्षय परब आदि सम्मिलित थे ।
विक्रयके लिए रखे देवी-देवताओंके छायाचित्रवाले टी-शर्ट |
हिंदू जनजागृति समितिद्वारा जनपदाधिकारीको दिए गए निवेदनमें कहा गया है कि हिंदुओंकी धार्मिक भावनाओंका सम्मान संजोने हेतु गोवा सरकारद्वारा २४ फरवरी २००९ को एक आदेश (No.39/1/MAGMISC/06/1364) निकालकर गोवा सरकारद्वारा उत्तर गोवा जनपदमें देवी-देवताओंके छायाचित्रवाले अथवा ॐ के छायाचित्रवाले टी-शर्ट अथवा वस्त्रोंके विक्रयपर प्रतिबंध लगाया गया था । यह आदेश निकालनेके पश्चात उत्तर गोवामें त्वरित देवी-देवताओंके छायाचित्रवाले अथवा ॐ के छायाचित्र वाले टी-शर्ट विक्रेताओंपर कार्यवाही कर ये टी-शर्ट नियंत्रणमें लिए गए थे; परंतु वर्तमान समयमें हनजुनेके फ्ली मार्केटमें निस्संकोच रूपसे देवी-देवताओंके छायाचित्रवाले टी-शर्टका विक्रय किया जा रहा है । फ्ली मार्केटमें अधिकांश विक्रताओंके पास देवी-देवताओंके छायाचित्रवाले टी-शर्ट, थैलियां, लुंगियां आदि विक्रयके लिए रखी गई हैं । गोवा सरकारके प्रतिबंध आदेशको ठुकराकर यह विक्रय किया जा रहा है । देवी-देवताओंके छायाचित्रवाले वस्त्रोंके विक्रयसे हिंदुओंकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं । अतः देवी-देवताओंके छायाचित्रवाले वस्त्रोंका विक्रय त्वरित रोकें ।
देवी-देवताओंके अनादरके विरुद्ध कृत्य करेंगे, इस विषयमें धर्माभिमानी पुलिसकर्मियोंको भी सनातन संस्थाके विषयमें प्रतीत होनेवाली आस्था !
|
हनजुने क्षेत्रमें एक दुकानमें देवी-देवताओंके छायाचित्रवाले वस्त्र विक्रयके विषयमें इस क्षेत्रमें रहनेवाले एक पुलिसवालेने सनातनके साधकसे संपर्क कर इस अनादरके विषयमें कृत्य करनेकी विनती की । यह पुलिसवाला दैनिक सनातन प्रभातका पाठक है । उसने हनजुने क्षेत्रमें होनेवाले अवैधानिक निर्माण कार्य एवं प्रीतिभोजमें होनेवाले ध्वनिप्रदूषणके विरुद्ध आवाज उठाई है । इसकारण हनजुने पुलिस थानेकी पुलिस उसे त्रस्त कर रही है । ध्वनिप्रदूषणके विरोधमें परिवाद करनेके कारण उसे पुलिस थानेमें बिठाकर उसके साथ अपराधी समान व्यवहार किया जा रहा है । उसे उसके वरिष्ठ अधिकारियोंद्वारा प्रताडित किया जा रहा है । उस पुलिसकर्मीने साधकसे ‘सनातन देवी-देवताओंके अनादरके विषयमें कृत्य करेगी, ऐसी आशा है’ इसीलिए तुझे कहता हूं, कुछ तो कर, ऐसा कहा ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात