Menu Close

हिन्दू अधिवेशन के आयोजनद्वारा हिंदू राष्ट्र स्थापनाका शुभारंभ – डॉ. सच्चिदानंद शेवडे

आषाढ कृ. ९, कलियुग वर्ष ५११४

डॉ. सच्चिदानंद शेवडे

 रामनाथी (गोवा) – हिंदू जनजागृति समितिद्वारा अखिल भारतीय हिंदू अधिवेशन आयोजित करके हिंदू राष्ट्रकी स्थापनाका शुभारंभ हुआ है, ऐसा मत राष्ट्रीय प्रवचनकार डॉ. सच्चिदानंद शेवडेने यहां व्यक्त किया । डॉ. शेवडे अधिवेशनके अगले दिन ‘राष्ट्र एवं धर्मरक्षाके लिए ठोस कृति’ इस विषयपर आयोजित चर्चासत्रमें बोल रहे थे । उन्होंने आगे कहा,

* वर्ष २००३ में मैं प्रथम बार कश्मीर गया था । वहां पेहलगांव नामक स्थानपर उतरनेपर एक छोटे बच्चेसे पूछनेपर उससे उत्तर मिला कि, ‘‘मैं पाकमें रहता हूं ।’’

* वहांके एक मंदिरमें सरकारने तीन मुसलमान पुजारी नियुक्त किए थे । कश्मीर पाकका भूभाग बनानेका निश्चय वहांके मुसलमानोंने कर लिया है, इसकी तब मुझे प्रतीति आई ।

* वर्ष १९२० तक अपने देशमें मुसलमान केवल रहते थे । तदुपरांत उनमें ‘इस्लाम’ जागृत हुआ ।

* आज हिंदू जनजागृति समितिद्वारा हिंदू राष्ट्र स्थापनाका कार्य आरंभ करके हिंदुओंमें क्षात्रतेज जागृत करनेका कार्य अपने हाथमें लिया है । इसका परिणाम निश्चितरूपसे शुभ ही होगा ।

Related News

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *