Menu Close

पंजाब में हिंदू शोषण बर्दाश्त नहीं होगा – श्री जयभगवान गोयल

मार्गशीर्ष शुक्ल १३, कलियुग वर्ष ५११५

संसद हमले के शहीदों को राष्ट्रवादी शिवसेना की श्रद्वांजलि

लुधियाना जिला ईकाई की घोषणा


लुधियाना – 12 वर्ष पूर्व आज ही के दिन राजधानी दिल्ली के संसद भवन में हुए आतंकी हमले में शहीद सुरक्षाकर्मियों, आम लोगों को राष्ट्रवादी शिवसेना ने श्रद्वांजलि देते हुए देश विशेषकर पंजाब में एक बार पुनः सक्रिय हो रहे आतंकवाद को सख्ती के साथ रोके जाने की मांग की है। पार्टी द्वारा बसंत रिर्सोट, मल्हार सिनेमा रोड़, वेलकम पैलेस के साथ, लुधियाना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख श्री जयभगवान गोयल ने राज्य व केन्द्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तुष्टिकरण के नाम पर पंजाब में हिन्दुओं का शोषण नहीं रोका गया तो इसके गंभीर परिणाम होगें। इस मौके पर श्री गोयल ने लुधियाना ईकाई का विधिवत गठन करते हुए पदाधिकारियों को नियुक्त किया।

पंजाब दौरे में पहुंचे पार्टी प्रमुख श्री जयभगवान गोयल ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में केन्द्र व राज्य सरकार की लचर नीतियों के कारण आतंकवाद एक बार पुनः सिर उठा रहा है। पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से इंडियन मुजाहिददीन और बब्बर खालसा का गठजोड़ राज्य में आतंकवाद फैलाकर पंजाब की सुख-शांति को छीनना चाह रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में हिन्दू नेताओं को सरे आम इन लोगों द्वारा धमकी दी जा रही है मगर सरकार हाथ पर हाथ रखे मात्र तमाशबीन बनी हुई है। उन्होंने स्पष्ट शब्दो में चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य में हिन्दुओं का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

श्री गोयल ने राज्य सरकार की हिंदू विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य में हिंदू आज अपने आप को असहज व भयभीत महसूस कर रहा है। राज्य में भिंडरा वाले का स्मारक तो पहले ही बनाया जा चुका है अब राज्य सरकार की शह पर ही आतंकवादियों को भी सम्मानित किया जाने लगा है। उन्होंने कहा कि इस सारे प्रकरण में खुद को हिंदूवादी कहने वाली भाजपा की नीतियों पर भी हिंदू समाज को गहरी ठेंस पहुंची है क्योंकि राज्य में हिन्दुओं के साथ इतना सबकुछ होने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी मूक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आज हिंदू गौरक्षा की आवाज भी नहीं उठा सकते, ऐसा करने पर हिंदू नेताओं व उनके कार्यकर्ताओं पर मुकदमें बनाएं जा रहे हैं तथा खालिस्थान समर्थक सरेआम खालिस्थान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं जिन पर प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता। उन्होंने कहा कि सरकार को राज्य में गौशाला बनानी चाहिए व गौ की रक्षा के लिए मजबूत कानून बनाकर गौ हत्याओं पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे।

श्री गोयल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा थोपी गई प्रोपर्टी टैक्स भी एक जनविरोधी निर्णय है। उन्होनें कहा कि सरकार ने जनता को आदेश दिया था कि 1995 के बाद से बनी काॅलोनियों को पास कराया जाए जबकि इस सभी कालोनियों में बिजली मीटर, पानी मीटर लगे हुए हैं और सीवर भी डले हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर ये कालोनियां अवैध रूप से बनी हुई हैं तो सरकार ने इनकी रजिस्ट्री क्यों की और इन अवैध कालोनियों में बिजली पानी के मीटर क्यो लगाए गए। उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम पूरी तरह से जन विरोधी है जिसे सरकार को तत्काल वापिस लेना होगा। उन्होंने कहा कि सरकारी कुनीतियों के कारण ही व्यापारी पंजाब से पलायन करने को विवश है। यहां पर गांव में तो मुफ्त बिजली दी जा रही है जो सरकार का सही निर्णय है मगर शहरी क्षेत्रों में व्यापारियों से सरकार कई गुणा ज्यादा वसूल रही है। इसके अलावा भी व्यापारियों को कई तरह के सरकारी दमनों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी वजह से वे राज्य से पलायन करने को विवश हैं।

इस मौके पर श्री गोयल ने लुधियाना जिला ईकाई की घोषणा करते हुए श्री मनोज कुमार टिंकू को जिला अध्यक्ष लुधियाना, श्री सुरेन्द्र कुमार बौहरा को जिला उपाध्यक्ष, श्री संजीव कुमार सैनी को जिला उपाध्यक्ष, श्री जगदीश कुमार रिंकू को जिला महासचिव एवं श्री हंसराज गोयल को लुधियाना जिला का सचिव नियुक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *