Menu Close

हिसार (हरियाणा) चर्च हमला : धर्म परिवर्तन का आरोपी है ‘पादरी’ सुभाष

religious_conversionहरियाणा : यहां के हिसार के कैमरी गांव में चर्च पर हुए आक्रमण की घटना के सिलसिले में १४ लोगों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज किया गया है और कानून मामले में अपना काम कर रहा है। यह जानकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिले के कैमरी गांव में हुई घटना के संबंध में विधानसभा में दी। उन्होंने बताया कि मामले में सुभाष मसीह नाम का युवक २००८ में किराए के मकान पर रह रहा था। बाद में उसने १२ लाख रुपये की कीमत से २५० गज का प्लाट खरीदा था, जिसमें उसने दो कमरे व एक हॉल बनवाया। बीती ८ फरवरी को उसने धर्म परिवर्तन करवाने के लिए तथाकथित चर्च में बाईबल का पाठ पढ़ाया, जिससे मामला बढ़ा और १३ मार्च को अनिल गोदारा, बलबीर, सतपाल इत्यादि १४ व्यक्तियों के खिलाफ हिसार सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि गांव के लोग डीसी से मिले हैं और वहां पंचायत भी हुई है। उन्होंने बताया कि उमेद सिंह नाम के एक युवक ने लिखित शिकायत दी है कि सुभाष मसीह ने उनके सब दुख दूर हो जाएंगे कहकर बाईबल का पाठ पढ़ाया था और भगवान के बारे में आपत्तिजनक शब्द कहे थे। इससे मेरी धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शांति बनी है, हर किसी को रहने की स्वतंत्रता है, परंतु अगर किसी के साथ गलत हस्तक्षेप हुआ तो कार्रवाई होगी। आईएनएलडी के रणबीर सिंह गंगवा ने मुख्यमंत्री के वक्तव्य पर जुड़ते हुए कहा कि सुभाष मसीह ने अपने मकान पर ईसाई धर्म चिह्न अंकित किया है और वह पंचायती चुनावों के मद्देनजर अपना नेतृत्व चमकाना चाहता है। उन्होंने बताया कि कैमरी गांव उनके विधानसभा क्षेत्र नलवा में पड़ता है तथा कैमरी गांव में उनकी जमीन भी है। सोमवार को गांव में पंचायत हुई है, कोई चर्च नहीं तोड़ा गया। आवश्यक जांच की जानी चाहिए।


स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

१६ मार्च २०१५

हिसार (हरियाणा) में अज्ञातोंद्वारा चर्चपर अाक्रमण

  • पादरीयोंद्वारा हिन्दुआेंका धर्मांतरण करनेका प्रयास !

  • सरकारने धर्मांतरविरोधी कानून शीघ्र लागू किया तो जनताको कानून हाथ में लेने की जरूरत नहीं पडेगी तथा एेसी घटनाएं भी बन्द होगी !

हिसार (हरियाणा) : हिन्दुआेंके धर्मांतर का प्रयास कर रहे ख्रिस्ती पादरी का निषेध व्यक्त करने हेतु कैमरी गांव में एक निर्माणाधीन चर्च में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की और क्रॉस की जगह भगवान हनुमान की मूर्ति रख दी जिससे इलाके में तनाव बना हुआ है।

विलिवर्ष गिरिजाघर के फादर सुभाष चांद ने १४ लोगोंके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है । शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी ने क्रॉस को तोड़ दिया और भगवान हनुमान की मूर्ति और भगवान राम के चित्र वाला एक झंडा लगा दिया और उन्हें मारने की धमकी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माणाधीन चर्च से वे एक कूलर और कुछ दूसरे सामान चुरा ले गए। हिसार रेंज के पुलिस डीआईजी सौरभ सिंह ने कहा कि हालात काबू में है। क्रिस्चन फ्रंट हरियाणा ने घटना की निंदा की और आरोपियोंकी गिरफ्तारी की मांग की जो कैमरी गांव के रहने वाले हैं।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *