Menu Close

सजा पूरी फिर भी पाक में कैद ९९ भारतीय

मार्गशीर्ष शुक्ल १४, कलियुग वर्ष ५११५


नई दिल्ली – सरकार ने गुरूवार को माना कि एक भारतीय नागरिक कैदी तथा ९८ भारतीय मछुआरे अपनी सजा पूरी होने के बाद भी पाकिस्तानी जेलों में बंद हैं। विदेश राज्य मंत्री ई अहमद ने गुरूवार को राज्यसभा को अविनाश राय खन्ना के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सजा पूरी होने के बाद भी जेल में बंद कैदियों की शीघ्र रिहाई और घर वापसी, वहां की जेलों में बंद अन्य भारतीय कैदियों को शीघ्र उच्चायोग से संपर्क उपलब्ध कराने संबंधी मुद्दों को नियमित रूप से पाक सरकार के समक्ष उठाया जाता है।

अहमद ने बताया कि पाकिस्तान की जेल में मारे गए भारतीय बंदी चंमेल सिंह का पार्थिव शरीर तथा उनका मृत्यु प्रमाणपत्र मृतक के भाई नसीब सिंह की उपस्थिति में जम्मू कश्मीर के अखनूर के एसडीएम को १३ मई २०१३ को सौंप दिया गया था।

उन्होंने बताया कि पाक जेल मे ही मारे गए भारतीय बंदी सरबजीत सिंह का पार्थिव शरीर तथा मृत्यु प्रमाणपत्र सहित अन्य दस्तावेज मृतक के परिजनों की उपस्थिति में अजनाला के एसडीएम को २ मई २०१३ को सौंप दिया गया था।

स्त्रोत : राजस्थान पत्रिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *