Menu Close

समितिके प्रबोधनके कारण हिंदुओंमें कश्मीरी हिंदुओंके प्रति धर्मबंधुत्वकी भावना

आषाढ कृ. ९, कलियुग वर्ष ५११४

पू. डॉ. चारुदत्त पिंगळे, राष्ट्रीय मार्गदर्शक, हिंदू जनजागृति समिति

मुगलकालमें भी नहीं हुए होंगे, इतने अत्याचार हिंदुओंपर स्वतंत्रताके उपरांत हुए हैं

रामनाथी – मुगलकालमें भी नहीं हुए होंगे, इतने अत्याचार हिंदुओंपर स्वतंत्रताके उपरांत हुए हैं । १९९० में ५ लक्ष कश्मीरी हिंदुओंको उनके ही देशसे विस्थापित होना पडा । बडी मात्रामें लोगोंका विस्थापन होना यह विश्वकी बडी घटना थी । उस समय उनकी सहायताके लिए कोई नहीं था । इन अत्याचारोंके विरोधमें भारतमें कहीं भी निषेध व्यक्त नहीं किया गया; परंतु  फ्रेंच पत्रकार फ्रान्सुआ गोतिएने स्वयं आगे आकर उनपर हुए अत्याचारोंके  छायाचित्र प्रदर्शनीका निर्माण किया ।

हिंदू जनजागृति समितिने इस प्रदर्शनीको महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, केरल, दिल्ली, गोवा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा इत्यादि राज्योंमें  २६३ स्थानोंपर दिखानेका आयोजन किया । इसका लाभ  ५ लक्ष ८ सहस्र ६४२ लोगोंने उठाया । इससे हुए प्रबोधनके कारण कश्मीरी हिंदुओंको देशभरसे सहानुभूति मिली तथा उनका मनोबल बढा । इतना ही नहीं हिंदुत्वनिष्ठ संगठनोमें कश्मीरी हिंदुओंके प्रति धर्मबंधुत्वकी भावना उत्पन्न हुई । ऐसा प्रतिपादन हिंदू जनजागृति समितिके राष्ट्रीय मार्गदर्शक पू. डॉ. चारुदत्त पिंगळेजीने किया ।

१. प्रसारमाध्यमोंने कश्मीरी हिंदुओंके विषयमें समाचार नहीं दिए थे; परंतु उन्हें अब हिंदुओंपर हुए अत्याचारोंके लिए हस्तपेक्ष करना पडा ।

२. अनेकोंने कश्मीरी हिंदुओंके लिए विविध कृत्य किए ।वाराणसीमें हिंदू अधिवक्ताओंने निदर्शन किए ।

३. इन प्रदर्शनियोंको महाराष्ट्रमें पुलिस और प्रशासनने भी विरोध किया; परंतु हिंदुत्वनिष्ठ संगठनोंके समर्थनके कारण वह विफल हो गया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *