Menu Close

धर्मश्रद्धाओंको तनिक भी आहत नहीं होने देंगे ! वारकरी बंधुओ, चिंता न करें, सरकार अपनी ही है ! – उद्धव

मार्गशीर्ष शुक्ल १४ / पूर्णिमा , कलियुग वर्ष ५११५

शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरेद्वारा हिंदुओंको आश्वस्त करनेवाली प्रतिक्रिया !

हिंदुओ, बलवान हिंदूनिष्ठ संगठनोंसे शिवसेना अधिक समीप प्रतीत होती है; क्योंकि वह हिंदू एवं हिंदु धर्मपर होनेवाले आघातोंके विरुद्ध  यथासंभव विरोध करती है !


मुंबई – विधानसभामें पाशवी बहुमतके आधारपर जादूटोना विधेयक पारित किए जानेपर शिवसेना पक्षप्रमुख श्री. उद्धव ठाकरेने प्रतिपादित किया कि सरकार एकमतसे इस विधेयकके सम्मत होनेका श्रेय न ले । शिवसेना निरंतर अंधश्रद्धाके विरुद्ध लडती आई है; परंतु हमारा दृष्टिकोण यही है कि अंधश्रद्धाके कारण श्रद्धा एवं भक्तिका विरोध नहीं होना चाहिए । यदि जादूटोना विधेयकमें हिंदू संस्कृतिके संदर्भमें कुछ आपत्तिजनक धाराएं पाई गर्इं, तो वारकरी बंधु चिंता न करें । वे विश्वास रखें कि कल अपनी ही सरकार रहेगी ।        
श्री. उद्धव ठाकरेने अपने स्पष्ट मत व्यक्त करते हुए आगे कहा कि शिवसेना प्रबोधनकार ठाकरेका ही वारसा बताती है । अंधश्रद्धा, प्रथा तथा पाखंडके विरुद्ध प्रबोधनकारोंने जो लडाई आरंभ की, उसपर शिवसेना आगे बढी; परंतु वर्तमान समयके कुछ नकली निरपेक्षतावादी एवं छिछले सुधारवादी अंधश्रद्धा निर्मूलनके निमित्त हिंदु धर्म परंपरापर आंच लानेका प्रयास कर रहे हैं । वर्तमान समयमें वारकरी संप्रदाय, संत प्रवचन, धर्मग्रंथ तथा पूजाअर्चापर प्रतिबंध लगाकर अपने सुधारवादकी डफलीr बजानेका प्रयास तो शिवसेनाने विफल कर डाला है । शिवसेना अनुचित विचारोंको बिलकुल महत्व नहीं देती; परंतु यदि जादूटोना विधेयकके निमित्त वारकरी संप्रदाय एवं हमारे संतोंकी परंपरापर तनिक भी आघात हुआ, तो हम वह कभी सहन नहीं करेंगे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *