Menu Close

‘काजू मोदक’ बनानेवाले संस्थानोंकी ओरसे वेष्टनोंपर मुद्रित श्री गणेशका चित्र हटानेका निर्णय

आषाढ कृ ९, कलियुग वर्ष ५११४

 

हिंदु जनजागृति समितिके प्रबोधनका सकारात्मक परिणाम

‘काजू मोदक’ बनानेवाले मुंबई तथा ठाणेके प्रमुख संस्थानोंकी ओरसे वेष्टनोंपर मुद्रित श्री गणेशका चित्र हटानेका निर्णय

हिंदुओ, इस सफलताके लिए ईश्वरके चरणोंमें कृतज्ञता व्यक्त करें !

मुंबई ११ जून (संवाददाता) – ‘काजू मोदक’का उत्पादन करनेवाले मुंबई तथा ठाणेके प्रमुख संस्थानोंकी ओरसे वेष्टनोंपर मुद्रित श्री गणेशका छायाचित्र हटानेका अभिनंदनीय निर्णय लिया गया है । इन संस्थानोंके अधिकारी एवं हिंदु जनजागृति समितिकी बैठक ठाणेके ‘पितांबरी’ संस्थानके कार्यालयमें संपन्न हुई । उस समय समितिद्वारा किए गए आवाहनको सकारात्मक प्रतिसाद दर्शाते हुए सर्वमतसे यह निर्णय सम्मत किया गया ।

पिछले कुछ वर्षोंसे गणेशोत्सवके  निमित्त प्रसाद हेतु स्थान-स्थानपर ‘काजू मोदक’ बिक्रीके लिए रखे जाते हैं । इस उत्पादपर श्री गणेशका छायाचित्र मुद्रित किया जाता है । गणेश उत्सव समाप्त होनेके पश्चात श्री गणेशके छायाचित्रवाले ये बक्से कूडेदानमें फेंके पाए जाते हैं ।  इस कृत्यसे हिंदुओंकी भावना आहत होती है । इस संदर्भमें काजू मोदक बनानेवाले कुछ उत्पादकोंको समितिके श्री. सतीश कोचरेकरने पत्र भेजकर वेष्टनोंपर मुद्रित छायाचित्र हटाकर कर श्री गणेशका अनादर रोकनेकी विनती की थी ।

इसी पार्श्वभूमिपर यह बैठक संपन्न हुई । इस बैठकमें श्री. कोचरेकरने सभी लोगोंके, ‘इंडियन ट्रेड प्रैक्टिीस ऐक्ट’के अनुसार वेष्टनोंपर देवीदेवताओंके छायाचित्र मुद्रित करना अपराध है, यह बात ध्यानमें लाई । साथ ही सनातन संस्थाके संगठक श्री. बुणगेने, देवीदेवताओंका अनादर करना  पाप है, यह बताकर उत्पादके वेष्टनोंपर मुद्रित श्री गणेशके छायाचित्र हटानेका आवाहन किया । उस समय ऐसा बताया गया कि उत्पादकोंकी ओरसे इस वर्षके वेष्टनोंका मुद्रांकन पूर्ण हो गया है । अतः प्रत्येक वेष्टनपर ‘श्री गणेशके छायाचित्रवाले प्रत्येक वेष्टनको निर्माल्यमें विसर्जित करें’,  भक्तगणोंको आवाहन करनेवाले ऐसे ‘स्टीकर्स’ लगाए जाएंगे । अगले वर्षमें कोई भी उत्पादक श्री गणेशका छायाचित्र वेष्टनोंपर मुद्रित नहीं करेंगे, इस प्रकारका लिखित आश्वासन हम सभी दे रहे हैं, ऐसा उत्पादकोंकी ओरसे सुप्रसिद्ध ‘वोल्गा कन्फेक्शनरी’की मालिक श्रीमती बेदीजीने बताया । इस समय ‘पारसन कन्फेक्शनरी’के प्रकाश वालेजा, ‘दीपक कन्फेक्शनरी’के दीपक राजपाल, ‘मेघा फूड्स’के मनोहर उकमाणी, ‘जे.बी. स्वीटस’के प्रतिनिधि साथ ही हिंदु जनजागृति समितिकी श्रीमती सुप्रिया गायकवाड भी उपस्थित थीं ।
 

क्षणिकाएं

१. सभी उत्पादकोंको ‘पितांबरी’की ओरसे ‘सनातन पंचांग’ एवं सनातन-रचित ‘गणपति’लघुग्रंथ भेंटमें दिए गए ।

२. ‘वोल्गा कन्फेक्शनरी’की अधिकारी श्रीमती बेदी ‘सनातन पंचांग’ देखकर प्रभावित हुर्इं,  साथ ही उन्होंने पंचागके लिए विज्ञापन देनेकी सिद्धता प्रदर्शित की ।

३. ‘मेघा फूड्स’के श्री. मनोहर उकमाणीने आश्वासन दिया, ‘बैठकमें अनुपस्थित सर्व उत्पादकोंको संपर्क कर यह विषय उनतक पहुंचाएंगे एवं हस्ताक्षरका लिखित पत्र समितिको स्वयं प्रदान करेंगे ।

४. अगले वर्षमें वेष्टनोंपर आरेखन बनाते समय धर्मविषयक  लेख / सुवचन प्राप्त करने हेतु समितिका मार्गदर्शन लेकर धर्मप्रसारके कार्यमें सहभागी होनेकी सिद्धता सभीने प्रदर्शित की ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात
 

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *